Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. दोबारा कोरोना संक्रमित हुए झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन

दोबारा कोरोना संक्रमित हुए झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

The Union Coal Minister, Shri Shibu Soren chairing the 28th Meeting of the Standing Committee on Safety in Coal Mines, in New Delhi on May 09,2006. The Minister of State for Coal & Mines, Dr. Dasari Narayana Rao and the Secretary, Coal, Shri H.C. Gupta are also seen.

रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन फिर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कोरोना संक्रमित होने के बाद डॉक्टरों की निगरानी में शिबू सोरेन को होम आइसोलेशन में रखा गया है। मुख्यमंत्री आवास पर तैनात डॉ. राजन शिबू सोरेन का इलाज कर रहे हैं। शिबू सोरेन के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने रविवार को ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

पढ़ें :- झारखंड का राजनीतिक महाभारत : हेमन्त की हिम्मत , भाजपा का हमला , ED की दबिश [ इंडिया वाँयस विश्लेषण ]

उल्लेखनीय है कि शिबू सोरेन को दूसरी बार कोरोना हुआ है। इससे पूर्व पहली लहर में भी शिबू सोरेन कोरोना संक्रमित हुए थे। वहीं दूसरी ओर पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, उनके दोनों बच्चे, उनकी साली सहित सीएम आवास के कई कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

पढ़ें :- BMW के बाद अब CM हेमंत सोरेन के काफिले में शामिल हुई लैंडरोवर और मर्सिडीज बेंज जैसी गाड़ियां, जानें क्यों खरीदनी पड़ी 18 गाड़ियां
Advertisement