Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लालू को मिला अखिलेश यादव का साथ, लालू से मिले सपा प्रमुख 

लालू को मिला अखिलेश यादव का साथ, लालू से मिले सपा प्रमुख 

लालू यादव से पहले अखिलेश यादव की पत्नी ने की मुलाकात अब सपा अध्यक्ष पहुंचे मीसा भारती के आवास पर

By Shahi 

Updated Date

नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू यादव एंड फैमिली को बुधवार कोर्ट से जमानत मिल गईं….जिसके बाद अखिलेश यादव की पत्नी लालू यादव की बेटी मीसा भारती के घर लालू यादव का हालचाल जानने के पहुंची थी….बता दें कि सदन का सत्र चल रहा है जिसमें हिस्सा लेने के लिए डिंपल यादव इस वक्त दिल्ली में ही मौजूद है.

पढ़ें :- Politics on Saras: सारस पर सियासत!... ट्रेन से टकराकर सारस जख्मी, अस्पताल में कराया भर्ती

 

अखिलेश यादव भी पहुंचे लालू के घर

जहां बुधवार को डिंपल यादव लालू के आवास पहुंची थी तो वहीं गुरूवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी लालू के घर पहुंचे…दोनों पती-पत्नी के लालू के आवास जाने से सियासी हलचल शुरू हो गई हैं….एक तरफ राजनीतिक गलियारों मे विपक्षी पार्टी के एकजुट होने की चर्चा शुरू हो गई है तो वहीं दूसरी ओर ये माना जा रहा है कि ये मिलन 2024 के लिए हैं

 

पढ़ें :- Manish Kashyap Case: यूट्यूबर मनीश कश्यप ने किया सरेंडर......गिरफ्तारी के डर से किया सरेंडर-EOU

पहले भी हुई है कई बार मुलाकात

यह पहली बार नहीं है जब अखिलेश यादव या उनकी पत्नी लालू परिवार से मिलने के लिए पहुंचे हो पहले भी लालू यादव से कई बार सपा प्रमुख ने मुलाकात की है…राजनीतिक के साथ-साथ परिवारिक रिश्ते भी दोनों ही पार्टियों के काफी अच्छे माने जातें है शायद यहीं वजह है कि दिल्ली आवास पर अखिलेश यादव पहुंचे है लालू से मुलाकात करने के लिए

 

नौकरी के बदले जमीन मामले में पेशी

बता दें कि लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव एंड फैमीली की बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई उनके साथ 14 और आरोपियों की कोर्ट में पेशी हुई इन सभी को कोर्ट से 50-50 हजार ते मुचलके पर जमानत मिल गईं..अब लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती को 26 मार्च को कोर्ट के सामने पेश होना है…वहीं बता दें कि सीबीआई ने लालू एंड फैमिली के जमानत का विरोध नहीं किया था.

पढ़ें :- Land For Job Scam Case: लालू यादव परिवार को मिली बड़ी राहत...कोर्ट ने निजी मुचलके पर दी जमानत..

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com