Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. पटनाः बीएड कॉलेजों की रिक्त सीटों पर नामांकन का आखिरी मौका 20 तक

पटनाः बीएड कॉलेजों की रिक्त सीटों पर नामांकन का आखिरी मौका 20 तक

By Rajni 

Updated Date

पटना। बिहार के पटना के बीएड कॉलेजों में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी 5103 सीटें खाली हैं। इन रिक्त सीटों पर 14 जून से स्पॉट राउन्ड एडमिशन शुरू होगा, जो 20 जून तक चलेगा। इसको लेकर एलएनएमयू प्रशासन ने वेबसाइट पर सूची जारी कर दी है। अभ्यर्थी अपनी सुविधा के अनुसार कॉलेज/संस्थान में जाकर स्पॉट राउंड के तहत 14 से 20 जून तक नामांकन ले सकते हैं।

पढ़ें :- बोर्ड परीक्षा का पहला दिनः संभल में शिक्षा मंत्री ने तिलक लगाकर परीक्षार्थियों का किया स्वागत

जानें क्या है पूरी प्रक्रिया:

अभ्यर्थी एलएनएमयू के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बची हुई सीटों की जानकारी ले सकते हैं। इसके बाद अभ्यर्थी अपने संस्थान में 14 व 15 जून को आवेदन करेंगे। 16 जून को संस्थान अभ्यर्थियों की सूची नोटिस बोर्ड पर जारी करेगी। 17 से 20 जून तक अभ्यर्थी प्रमाणपत्र सत्यापन करा नामांकन ले सकेंगे।

बची हुई सीटें

पटना विवि, पटना- 56, पाटलिपुत्र विवि, पटना- 2344,एमएमएच विवि, पटना- 1674, आर्यभट्ट ज्ञान विवि, पटना- 1029

पढ़ें :- यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू, तैयारियां पूरी, 9 मार्च तक चलेंगी परीक्षाएं   

चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड की 400 सीटों के लिए आए 4614 आवेदन

पूरे बिहार से चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 4614 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन दिया है। विलंब शुल्क के साथ 18 जून तक आवेदन होगा। नोडल पदाधिकारी ने बताया कि 22 जून को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

वहीं, प्रवेश परीक्षा 26 जून को 11 बजे से 1 बजे तक चलेगी। चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स बिहार विवि, मुजफ्फरपुर के चार महाविद्यालयों में चलता है। हर कॉलेज में 100-100 सीटों पर विद्यार्थियों का नामांकन होना है। वहीं,  पूरे बिहार में इस साल 37450 सीटों पर दाखिला होना है। जिसमें से अब तक 22454 सीटों पर छात्रों ने दाखिला लिया है। 14951 सीटों पर अभी भी नामांकन होना बाकी है। सबसे अधिक 3403 सीटें बोधगया के मगध विवि में बची हैं।

Advertisement