यूपी के संभल जिले में खुद को अविवाहित बताकर युवक ने युवती से प्रेम संबंध बना लिए। जब भेद खुला तो युवती ने उसके साथ रहने से साफ इनकार कर दिया। इससे आहत युवक ने खदुकुशी कर ली। घटना संभल सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला हल्लू सराय की है। यहां के दिनेश का बेटा अंशुल (42) बदायूं के बिसौली में रहता था।
Updated Date
संभल। यूपी के संभल जिले में खुद को अविवाहित बताकर युवक ने युवती से प्रेम संबंध बना लिए। जब भेद खुला तो युवती ने उसके साथ रहने से साफ इनकार कर दिया। इससे आहत युवक ने खदुकुशी कर ली। घटना संभल सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला हल्लू सराय की है। यहां के दिनेश का बेटा अंशुल (42) बदायूं के बिसौली में रहता था।
अंशुल अपने चार बच्चों और पत्नी के साथ बिसौली में रहकर नौकरी करता था। इसी दौरान उसके एक युवती से प्रेम संबंध बन गए। अंशुल ने खुद को अविवाहित बताया था। गुरुवार को अंशुल का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद वह अपनी प्रेमिका को लेकर पिता के पास आ गया।
अंशुल के पिता दिनेश के मुताबिक दोपहर उसका बेटा एक युवती को लेकर घर पर आया। इस बाबत पूछताछ की तो पता चला कि बेटे और युवती के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
दिनेश ने बताया कि शादीशुदा होने के बावजूद बेटे के इस कदम पर उन्होंने उसे खूब फटकार लगाई और युवती के घर पर फोन कर सारी जानकारी दी। यह जानकारी होने पर युवती ने युवक के साथ रहने से इनकार कर दिया। पिता की डांट और प्रेमिका के इनकार पर अंशुल इस कदर तनाव में आ गया कि उसने घर के बाहर जंगल में जाकर खुदकुशी कर ली।