Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महंत राजूदास का सनातन विरोधियों पर बड़ा हमलाः कहा- घमंडिया गठबंधन समाप्ति की ओर

महंत राजूदास का सनातन विरोधियों पर बड़ा हमलाः कहा- घमंडिया गठबंधन समाप्ति की ओर

अयोध्या के महंत राजूदास ने सनातन विरोधियों पर बड़ा हमला किया है। महंत ने इंडिया गठबंधन को आड़े हाथों लिया। संभल के गांव में धार्मिक अनुष्ठान में पहुंचे महंत राजूदास ने कहा कि सनातन धर्म को मलेरिया, डेंगू व टायफाइड बताने वाला घमंडिया गठबंधन समाप्ति की ओर है।

By Rakesh 

Updated Date

संभल। अयोध्या के महंत राजूदास ने सनातन विरोधियों पर बड़ा हमला किया है। महंत ने इंडिया गठबंधन को आड़े हाथों लिया। संभल के गांव में धार्मिक अनुष्ठान में पहुंचे महंत राजूदास ने कहा कि सनातन धर्म को मलेरिया, डेंगू व टायफाइड बताने वाला घमंडिया गठबंधन समाप्ति की ओर है।

पढ़ें :- Indian Student Killed in Canada: परिवार ने जताया शोक, विदेश मंत्रालय से की न्याय की मांग

तीन राज्यों के चुनाव में घमंडिया गठबंधन के सारे अहंकार खत्म हो गए। स्वामी प्रसाद के पीछे अखिलेश यादव हैं। हवा में जयश्री राम को उड़ाने वाले खत्म हो गए। वहीं उन्होंने रामचरित मानस के खिलाफ बोलने वाली सपा की कभी भी सरकार न बनने का ऐलान किया।

सनातन के बारे में अनाप-शनाप बोलने वालों को उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सनातन शास्त्र के साथ शस्त्र भी रखता है। वहीं राम मंदिर को लेकर कहा कि राममंदिर बन रहा है और तारीख का ऐलान भी कर दिया गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com