Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. sakshi murdered by sahil : साक्षी मर्डर केस में कई बड़े खुलासे!

sakshi murdered by sahil : साक्षी मर्डर केस में कई बड़े खुलासे!

दिल्ली के साक्षी मर्डर केस में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे है इसी संदर्भ में एक और खुलास हुआ ह

By Avnish 

Updated Date

नई दिल्ली। 28 मई की वो रात जब साक्षी का खून किया गया था साहिल ने एक के बाद एक कई वार साक्षी पर किए गए जब इतने से पेट नहीं भरा तो साक्षी के सिर पर भारी पत्थर से तकरीबन 6 बार वार किया गया इसके बाद साहिल दोबारा से उसी जगह पहुंचा और साक्षी की लाश को दो बार लात से मारा फिर चला गया इस हत्याकांड ने एक बार फिर से दिल्ली में लड़कियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए है क्योंकि जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया उसमें साफतौर पर नजर आ रहा है कि किस तरीके से वहां से कई लोग आ जा रहे है लेकिन किसी ने इतनी कोशिश नहीं की कि साहिल को रोक सके। बता दें कि साक्षी की उम्र 16 साल की बताई जा रही है और अभी साक्षी ने 10वीं का पेपर पास किया था।

पढ़ें :- 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग जारी,  बंगाल में हिंसा से मतदान प्रभावित; मणिपुर के मतदान केंद्र में घुसे हथियारबंद लोग

 

साहिल के अंदर क्यों भरा था गुस्सा?

जो सीसीटीवी फुटेज निकलकर सामने आया है उसमें साफतौर से देखा जा रहा है कि किस तरीके से साहिल के अंदर आक्रोश दिख रहा है ऐसे में इस हत्याकांड को लेकर कई खुलासे हो रहे है कई जानकारियां निकलकर सामने आ रही है सबसे पहला मसला यह सामने आया है कि साहित को शक था कि साक्षी अपने एक्स बॉयफ्रेंड प्रवीण के साथ दोबारा संपर्क में थी इस बात की जानकारी साहिल को लग चुकी थी साहिल से दूरी बनाना शुरू कर रही थी इसी को लेकर साहिल के अंदर गुस्सा भर गया था और जब यह जानकारी साहिल को लगी तो साहिल आग-बबुला होना शुरू हो चुका था वो लगातार संपर्क कर रहा था लेकिन साक्षी नहीं मान रही थी इसके बार इस वारदात को अंजाम दिया गया बात यहीं खत्म नहीं होती साहिल को यह भी जानकारी  लगी थी कि साक्षी एक और लड़के के संपर्क में है जिसका नाम झबरू है जिसके बाद से झबरू ने साहिल को धमकी भी दी थी कि साक्षी से दूर रहो वर्ना जान से मार दूंगा तब साहिल घबरा गया था साहिल का कहना था कि इससे पहले वो मुझे मारता मैनें ही साक्षी को मार दिया।

 

पढ़ें :- राजनीति के खिलाड़ीः कौन हैं बृजभूषण शरण सिंह, जिनकी कैसरगंज सीट पर उम्मीदवारी को लेकर बना हुआ है SUSPENSE

बुलंदशहर से साहिल हुआ गिरफ्तार

बता दें इस कत्ल को अंजाम देने के बाद साहिल अपनी बुआ के घर बुलंदशहर फरार हो गया था जब पुलिस ने ढुंढना शुरू किया तो कोई पता नहीं लग रहा था साहिल का ऐसे मे पुलिस ने साहिल के घर वालों के फोन सर्विलांस पर डाल दिया और इसके बाद ही साहिल की बुआ का फोन साहिल के पिता सरफराज के पास आया था उसके बाद पुलिस ने साहिल के बुआ के घर दबिश दी और साहिल को धरदबोचा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com