Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. NIA ने शामली के ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार, अटारी बॉर्डर पर 102 किलो हेरोइन की थी बरामद

NIA ने शामली के ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार, अटारी बॉर्डर पर 102 किलो हेरोइन की थी बरामद

By HO BUREAU 

Updated Date

लखनऊ। पुलिस ने 700 करोड़ की ड्रग तस्करी में शामली निवासी तहसीम उर्फ मोटा को गिरफ्तार कर लिया। NIA ने तहसीम उर्फ मोटा को गिरफ्तार किया है। तस्कर की गिरफ्तारी दो साल पहले अटारी बॉर्डर पर अफगानिस्तान से आए 700 करोड़ की ड्रग तस्करी मामले में हुई है। NIA के मुताबिक तहसीम का संबंध इंटरनेशनल ड्रग कार्टेल से है।

पढ़ें :- गाजियाबाद में 50 हजार का इनामिया मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार, बाइक और असलहा बरामद

तहसीम के बैंक खाते में नशीले पदार्थों की बिक्री से मिली रकम आने की भी पुष्टि हुई है। इस मामले में अब तक सात आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मालूम हो कि अप्रैल 2022 में कस्टम विभाग ने अटारी बॉर्डर पर 102 किलो हेरोइन बरामद की थी। बाद में मामले की जांच NIA को सौंपी गई थी। तहसीम और उसका भाई कलीम पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट भी बताए जाते हैं।

Advertisement