1. हिन्दी समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2022
  3. डिप्टी सीएम के खिलाफ पल्लवी पटेल ने किया नामांकन

डिप्टी सीएम के खिलाफ पल्लवी पटेल ने किया नामांकन

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथू से चुनाव लड़ रहे हैं। सपा ने इनके सामने पल्लवी पटेल को उतारा है।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

उत्तर प्रदेश : भाजपा ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को उनके गृह नगर सिराथू से उम्मीदवार घोषित किया है। वहींं सपा ने उनके खिलाफ पल्लवी पटेल को चुनाव रण में उतारा है। आज मंगलवार पल्लवी पटेल में कलक्ट्रेट पर नामांकन किया। जिसके बाद उन्होंने अपना प्रचार किया। इनके नामांकन के बाद से ही सपा प्रत्याशी के नाम पर चल रही अटकलों को विराम लग गया है।
सिराथू की गिनती सूबे की हाईप्रोफाइल सीटों में की जाती है। प्रदेश के नजरे इस चुनाव पर लगी है। सपा इस सीट पर अपना कोई दमदार उम्मीदवार उतारना चाहती थी। मंगलवार को इस सीट से पल्लवी पटेल ने अपना नामांकन किया। पल्लवी पटेल अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ आकर अपना पर्चा भरा।
पल्लवी ने पहले कर दिया था इनकार
इस सीट से पहले आनंद मोहन पटेल, वीरेंद्र उर्फ विक्की साहू, कैलाश केसरवानी, दिलीप पटेल, सहित कई नेता सपा से टिकट लेने के दावेदार थे। लेकिन सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव सभी को दरकिनार करते हुए दो फरवरी को अपना दल (कमेरावादी) के साथ गठबंधन करते हुए, अपना दल के मुखिया कृष्णा पटेल की बेटी पल्लवी पटेल को इस सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया।

पढ़ें :- "Bihar Election 2025: पटना में RJD कार्यालय में हुई महागठबंधन नेताओं की अहम बैठक, चुनावी रणनीति पर मंथन"
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com