1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. तापसी पन्नू की ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ का पोस्टर रिलीज, पोस्टर में दिखा तापसी का कातिलाना अंदाज

तापसी पन्नू की ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ का पोस्टर रिलीज, पोस्टर में दिखा तापसी का कातिलाना अंदाज

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'हसीन दिलरुबा' के सीक्वल का पोस्टर का शेयर किया है. इस ऑफिशियल पोस्टर को देख फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट पहले से भी ज्यादा बढ़ गई है. पोस्टर में तापसी का लुक भी काफी कातिलाना लग रहा है.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

तापसी ने अपने एक्टिंग करियर में कई ऐसे किरदार निभाए हैं, जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया है. ‘हसीन दिलरुबा’ में बिंदास लड़की का रोल निभाकर भी तापसी ने फैंस का दिल जीत लिया था. ऐसे में तापसी की जिम्मेदारी फिल्म के सीक्वल को लेकर पहले से कई गुणा बढ़ गई है. फैंस के साथ-साथ फिल्म को लेकर तापसी खुद भी काफी एक्साइटेड हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने फिल्म का जो पोस्टर अपने इंस्टा पर शेयर किया है उस पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं.

पढ़ें :- बॉलीवुड + सोशल मीडिया: 2025 का नया फैशन गेम

पढ़ें :- BOLLYWOODः परंपरा से हटकर धर्मा प्रोडक्शंस ने बनाई एक्शन और रोमांच से भरपूर फिल्म ‘किल’ (KILL), इस निर्माता ने किया भारत की सबसे हिंसक और खूनी फिल्म बनाने का दावा

तापसी पन्नू ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर सीक्वल का सेंशुअस फर्स्ट लुक पोस्टर साझा किया और लिखा, ‘एक नए शहर में, फिर एक बार… तहलका मचाने आ रही है, हमारी हसीन दिलरुबा! कहर बरपाने के लिए!’ सामने आए पोस्टर में तापसी को कैमरे की ओर पीठ करके ताजमहल की ओर नजरें कर बैठे हुए दिखाया गया है. इसका मतलब साफ है फिल्म की कहानी ऋषिकेश से आगरा की ओर बढ़ गई है. बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अक्सर अपनी दमदार भूमिकाओं से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. तापसी ने ऐसा ही कुछ ‘हसीन दिलरुबा’ में विक्रांत मैसी के साथ काम कर किया था. ऐसे में अब दर्शक तापसी की इस फिल्म के सीक्वल ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ के लिए काफी उत्साहित हो गए हैं.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com