यूपी के भदोही जिले में प्रशासन द्वारा जेल में बंद पूर्व विधायक व बाहुबली विजय मिश्रा के करीबियों पर लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में जिला मजिस्ट्रेट ने बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के करीबी गिरधारी प्रसाद पाठक को 6 माह के लिए जिला बदर कर दिया है।
Updated Date
भदोही। यूपी के भदोही जिले में प्रशासन द्वारा जेल में बंद पूर्व विधायक व बाहुबली विजय मिश्रा के करीबियों पर लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में जिला मजिस्ट्रेट ने बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के करीबी गिरधारी प्रसाद पाठक को 6 माह के लिए जिला बदर कर दिया है।
पुलिस ने बैंड-बाजे के साथ गिरधारी प्रसाद पाठक को जिले की सीमा से निष्कासित कराया है। पुलिस के मुताबिक विजय मिश्रा के आपराधिक कार्यों में वह शामिल रहता था। जिसे बीते दिनों जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी ने 6 माह के लिए जिला बदर घोषित किया था।
जिले के अंदर प्रवेश करने पर प्रशासन करेगा कार्रवाई
पुलिस ने जिला बदर से संबंधित नोटिस गिरधारी प्रसाद पाठक को तामील कराया और बाकायदा बैंड-बाजे के साथ मुनादी कराते हुए जिले की सीमा से निष्कासित कराया। जिला बदर आरोपी गिरधारी प्रसाद पाठक को चेतावनी दी गई है कि अगर उसने 6 माह की अवधि में जिले के अंदर प्रवेश किया तो उस पर कार्रवाई होगी। आरोपी गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र का निवासी है।