Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. आदिपुरुष का पोस्टर ट्रोलर के निशाने पर……फैंस ने कहा क्यों मजाक बना रहे हो क्लचर का….ऐक्टर को बताया कार्टून…

आदिपुरुष का पोस्टर ट्रोलर के निशाने पर……फैंस ने कहा क्यों मजाक बना रहे हो क्लचर का….ऐक्टर को बताया कार्टून…

सोशल मीडिया पर रामायण पर आधारित आदिपुरुष का पोस्टर ट्रेंड कर रहा है...फिल्म में तेलुगु सुपरस्टार प्रभास को भगवान राम के रूप में दिखाया गया है....वहीं कृति सेनन ने माता सीता का किरदार प्ले कर रही हैं

By Shahi 

Updated Date

अब आदिपुरुष का पोस्टर निशाने पर

पढ़ें :- Adipurush Release Date: प्रभास की 'आदिपुरुष' खराब VFX के कारण हुई पोस्टपोन, अब इस डेट पर होगी रिलीज

बॉलीवुड की कोई भी फिल्म आने से पहले सोशल मीडिया पर ट्रेड करने लग जाती है…लेकिन कुछ फिल्में ट्रैडिंग से करोड़ों कमा लेती है… तो वहीं कुछ अपना बजट का अमाउट भी नहीं निकाल पाती हैं….इन दिनों सोशल मीडिया पर रामायण पर आधारित आदिपुरुष का पोस्टर ट्रेंड कर रहा है…फिल्म में तेलुगु सुपरस्टार प्रभास को भगवान राम के रूप में दिखाया गया है….वहीं कृति सेनन ने माता सीता का किरदार प्ले कर रही हैं…इसके साथ ही इस फिल्म में सैफ अली खान रावण का रोल निभाया है…इस फिल्म को ओम राउत ने बनाया है…पोस्टर में फिल्म की नई रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई हैं…..बता दें कि नए पोस्टर में नजर आ रहे स्टार्स के लुक को ट्रोल कर रहे हैं…पोस्टर में राघव के रूप में प्रभास, जानकी के रूप में कृति सेनन, और शेष के रूप में सनी सिंह…साथ  ही बजरंग के रूप में देवदत्त नाग को उन्हें प्रणाम करते हुए दिखाया गया है….यह फिल्म प्रभु श्री राम के गुणों को आगे बढ़ाती है…और धर्म, साहस समेत बलिदान पर जोर दे रही है…आदिपुरुष का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा गया है….

 

‘100 प्रतिशत होगी फ्लॉप’

आदिपुरुष का पोस्टर जारी होते ही ये ट्रोल्स के निशाने पर आ गया है….एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा प्लीज रहने दो क्यों मजाक बना रहे हो क्लचर का….दूसरे ने लिखा 100 प्रतिशत फ्लॉप….वहीं तीसरे ने लिखा कि लक्ष्मण के कैरेक्टर ने डिजाइनर लेदर स्ट्रेप पहनी है……इसके साथ एक यूजर ने कृति सेनन के लुक पर भी कमेंट किया….यूजर ने लिखा कृति सेनन कहीं से कहीं तक सीता नहीं लग रही हैं…एक अन्य यूजर ने तो सबको कार्टून ही बता दिया…उसने ट्वीट करते हुए लिखा ‘कार्टून फेस लगे सब’

 

मेकर्स ने किए थे बदलाव

आपको बता दें कि आदिपुरुष पहले जनवरी 2023 में रिलीज होने वाली थी….लेकिन टीजर को लेकर हुए विवाद के बाद ऐसा ना हो सका…और इसकी डेट आगे बढ़ा दी गई…दरअसल टीजर जारी होने के बाद फिल्म में रावण और हनुमान के लुक के साथ राम और सीता के आउटफिट को लेकर भी काफी बवाल मचा था…इसके बाद मजबूरन मेकर्स ने इसमें कुछ बदलाव किए ताकि फिल्म बिना विवाद के जारी हो सके…..

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com