Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. बस में दीया जलाकर सोए ड्राइवर और खलासी की जल कर मौत

बस में दीया जलाकर सोए ड्राइवर और खलासी की जल कर मौत

दीपावली की रात रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड से अप्रिय घटना घटने की खबर है. यहां बीती रात मूनलाइट नामक बस में आग लग गयी. आग लगने की वजह से बस में सो रहे दो लोगों की जल कर मौत हो गई. दोनों मृतकों की पहचान मदन महतो और इब्राहिम के रूप में हुई है

By Ruchi Kumari 

Updated Date

झारखंड की राजधानी रांची में दिवाली की रात खादगढ़ा बस स्टैंड में खड़ी बस में भीषण आग लगने से ड्राइवर और खलासी की जलकर मौत हो गई. दोनों मृतकों की पहचान मदन महतो और इब्राहिम के रूप में हुई है. घटना दिवाली की देर रात की है. मिली जानकारी के अनुसार बस रांची से सिमडेगा मार्ग पर चलती थी.

पढ़ें :- किसके आरोपों में कितना दम ? बाबूलाल के आरोपों से तिलमिलाई JMM !

बस में दीया जलाने से लगी आग

पुलिस के मुताबिक दीपावली की रात दोनों बस में दीया जलाकर सो गए. जिसके बाद हवा के झोकों की वजह से चिंगारी निकली और देखते-देखते बस में आग पकड़ ली. फिर दोनों चाहकर भी बस से बाहर नहीं आ पाए और मौके पर दोनों की जान चली गई. फिलहाल खादगढ़ा टीओपी मामले की जांच कर रही है.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com