यूपी के अलीगढ़ जिले के अकराबाद थानाक्षेत्र अंतर्गत गांव खेड़ा नारायणपुर के निकट तेज रफ्तार रोडवेज बस ने मोपेड को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मोपेड सवार पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Updated Date
अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ जिले के अकराबाद थानाक्षेत्र अंतर्गत गांव खेड़ा नारायणपुर के निकट तेज रफ्तार रोडवेज बस ने मोपेड को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे मोपेड सवार पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक ध्रुवपाल और उनके पुत्र अनु रंगाई-पुताई का कार्य करते थे। शुक्रवार शाम करीब 7:00 बजे ध्रुवपाल और अनु अपने काम से घर लौट रहे थे। इसी दौरान खेड़ा नारायणपुर गांव के निकट तेज रफ्तार रोडवेज बस ने मोपेड को टक्कर मार दी। जिससे पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।