Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. रूस की अज़ूर एयर फ्लाइट में टेकऑफ के दौरान इंजन और टायर में लगी आग, टला भीषण हादसा ,300 से अधिक यात्री थे सवार

रूस की अज़ूर एयर फ्लाइट में टेकऑफ के दौरान इंजन और टायर में लगी आग, टला भीषण हादसा ,300 से अधिक यात्री थे सवार

रूस की अंजूर एयर फ्लाइट में उड़ान भरने के दौरान इंजन और टायर में आग लग गई,फ्लाइट फुकेत से मॉस्को जा रही थी,इस हादसे के बारे में जैसे ही पता चला तो फुकेत हवाई अड्डे के अधिकारियों ने सूचित कर टेकऑफ़ को रद्द कर दिया गया, बोइंग 767-300ईआर विमान में 300 से अधिक यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे.

By रेनू मिश्रा 

Updated Date

Phuket:रूस की अंजूर एयर फ्लाइट में उड़ान भरने के दौरान इंजन और टायर में आग लग गई,फ्लाइट फुकेत से मॉस्को जा रही थी,इस हादसे के बारे में जैसे ही पता चला तो फुकेत हवाई अड्डे के अधिकारियों ने सूचित कर टेकऑफ़ को रद्द कर दिया गया, बोइंग 767-300ईआर विमान में 300 से अधिक यात्री और चालक दल के 12 सदस्य सवार थे.

पढ़ें :- एयरलाइन Vistara ने की घोषणा, मुंबई से मॉरिशस के लिए 26 मार्च से हवाई यात्रा शुरू, हफ्ते में पांच बार भरेगी उड़ान

रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट के उड़ान भरने के दौरान ‘तेज धमाके’ की आवाज सुनाई दी. जैसे ही विमान को लैंड कराया गया, लैंडिंग गियर में भी आग लग गई और विमान का दायां हिस्सा आग की लपटों में समा गया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि प्लेन के दाहिने ब्लेड में से धुएं के साथ आग की लपटें भी निकल रही हैं.हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. विमान को खाली कराये जाने के बाद यात्रियों को नए विमान के लिए इंतजार करने की सलाह दी गई.

पढ़ें :- गो एयर(Go Air) की फ्लाइट 50 पैसेंजर्स को लिए बगैर ही बेंगलुरु से दिल्ली के लिए उड़ गई, DCGA ने मामले में मांगी रिपोर्ट

रिपोर्ट के अनुसार रूसी एयरलाइन ने बताया है, ‘एयरलाइन के टेक्निकल स्पेशलिस्ट ने विमान में आयी खराबी की जांच शुरू कर दी है.’ वहीं, एयरलाइन ने अपने स्टेटमेंट में बताया, ‘विमान ZF-3604 के यात्रियों को अन्य फ्लाइट की व्यवस्था होने तक, होटल, गर्म खाने और सॉफ्ट ड्रिंक मुहैया कराया जाएगा.’ यात्रियों को 5 फरवरी को अन्य फ्लाइट से फुकेत से मॉस्को भेजा गया.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com