Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Bihar News: सारण जिले में शराब माफियाओं की दादागिरी, पुलिस पर फायरिंग कर आरोपी को छुड़ाने को छुड़ाने की कोशिश , 3 पुलिसकर्मी जख्मी

Bihar News: सारण जिले में शराब माफियाओं की दादागिरी, पुलिस पर फायरिंग कर आरोपी को छुड़ाने को छुड़ाने की कोशिश , 3 पुलिसकर्मी जख्मी

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Chhapra News:बिहार में शराब माफियाओं की दादागिरी देखने को मिली है,शराब माफियाओं ने अपने साथी को छुड़ने के लिए छपरा में भगवान बाजार थाना के मासूमगंज मोहल्ले में पुलिस पर हमला और फायरिंग कर दिया,इस घटना में 3 जवान जख्मी हो गए है,जिसके बाद पुलिस ने अनिल कुमार मांझी नामक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है

पढ़ें :- Bihar News: सीवान में राम जानकी पथ निर्माण का मुआवजा पचरुखी और बसंतपुर अंचल में बाटने की प्रक्रिया शुरू

इस घटना में एक तस्कर भी जख्मी हो गया है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.घायलों में शामिल कॉन्स्टेबल रवि रंजन ने बताया कि उन्हें शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद वह लोग मासूम गंज इलाके में पहुंचे थे, जहां बाइक पर शराब लेकर जा रहे तस्कर को उन्होंने पकड़ लिया.

थाने लाने लगे लेकिन तभी 5 की संख्या में शराब तस्कर वहां पहुंच गए. पुलिस पर हमला कर दिया और शराब तस्कर को छुड़ाकर ले जाने की कोशिश करने लगे जिस का विरोध करने पर पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की गई और फायरिंग भी की गई. इस दौरान कांस्टेबल ने भी अपने सरकारी पिस्तौल से गोलियां चलाई है हालांकि फायरिंग में किसी का जख्मी होने की खबर नहीं है.

पुलिस शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस के अनुसार मासूमगंज इलाके में शराब तस्करी की लगातार सूचना मिल रही थी जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है. भगवान बाजार थाना अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा है कि जो लोग भी इस घटना में शामिल है उनके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. पुलिस शराब के तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.

पढ़ें :- Bihar News: गोपालगंज जिले में भीषण सड़क हादसा, पिकअप अनियंत्रित होकर साइकिल सवार पर पलटा, हादसे में 4 की मौत
Advertisement