Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. राजस्थान
  3. श्री सांवलिया सेठ का खुला भंडार, पहले दिन इतने करोड़ रुपए की हुई गिनती

श्री सांवलिया सेठ का खुला भंडार, पहले दिन इतने करोड़ रुपए की हुई गिनती

चित्तौड़गढ़ सांवलिया सेठ मंदिर : सांवलिया सेठ मंदिर जो काफी प्रसिद्ध माना जाता है, भक्त यहां अपनी मनो कामना मांगते है, और पूरी होने के बाद सांवरिया सेठ मंदिर में प्रस्नन होकर भेठ चढ़ाते है, भेठ चड़ाए हुए राशि को मंदिर के निर्माण कार्य के लिए इस्तेमाल किया जाता है, समय-समय पर सांवरिया सेठ के दान-पात्र को खोला जाता है, और भेठ की गई राशि की गिनती की जाती है। कृष्णधाम सांवलियाजी का भंडार खोला गया, जिसमें प्रथम चरण में लगभग चार करोड़ 60 लाख रुपए की गिनती की गई। गणना अभी और भी बाकी है।

By Rajasthan Bureau@indiavoice.co.in 

Updated Date

सांवलिया सेठ मंदिर : कृष्णधाम सांवलियाजी का भंडार खोला गया, जिसमें प्रथम चरण में चार करोड़ 60 लाख रुपए की गिनती की गई। गणना अभी बाकी है। राजभोग आरती के बाद मंदिर मंडल के अध्यक्ष भेरूलाल गुर्जर, सीईओ राकेश कुमार और बोर्ड सदस्यों की उपस्थिति में भंडार खोला। पहले दिन चार करोड़ साठ लाख 41 हजार रूपए गिने गए।

पढ़ें :- प्रधानमंत्री 9 दिसंबर को राजस्थान और हरियाणा का करेंगे दौरा, महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय करनाल के मुख्य परिसर की रखेंगे नींव

श्रीसांवरिया सेठ दरबारा, चित्तौड़गढ़

इसके बाद गणना रोक दी गई। बड़ी मात्रा में नोटों, चिल्लर और भंडार के सोने चांदी एवं भेंट कक्ष और कार्यालय के सोने चांदी एवं नगदी का विवरण भी अभी बाकी है। इस दौरान भदेसर एसडीएम विजयेश कुमार पंड्या, मंदिर के प्रशासनिक अधिकारी प्रथम घनश्याम जरवाल, प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय नंदकिशोर टेलर, प्रभारी मनोहरलाल शर्मा, सुरक्षा प्रभारी गुलाबसिंह, मंदिर मंडल सदस्य अशोक शर्मा, भेरूलाल सोनी, संजय मंडोवरा, श्री लाल पाटीदार, शंभू लाल सुथार और ममतेश शर्मा आदि मौजूद थे।

ओसरा पुजारी ने भैरूदास वैष्णव ने भगवान का विशेष शृंगार किया। गुरुवार को अमावस्या पर देवकी सदन धर्मशाला में महाप्रसादी होगी। कुंरातिया श्याम मंदिर का दानपात्र खोला गया, जिसमें से दो लाख 92 हजार रुपए की भेंट राशि प्राप्त हुई। मंदिर कमेटी पदाधिकारियों की मौजूदगी में दानपात्र खोल कर भेंट राशि की गणना की जो दो लाख 92 हजार 290 रुपए निकली। इसके साथ ही एक जोडी चांदी के पायजेब एवं एक रजत से निर्मित अफीम का डोडा भी प्राप्त हुआ।

 

पढ़ें :- राजस्थान सरकार के महिला आरक्षण के फैसले पर युवाओं को ऐतराज!

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com