Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण सोमवार को कई इलाकों में भरा पानी ,कई सालो का टूटा रिकॉर्ड

बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण सोमवार को कई इलाकों में भरा पानी ,कई सालो का टूटा रिकॉर्ड

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Heavy rain in bangalore: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में भारी बारिश के कारण सड़को पर इतना पानी भर गया कि वह लोगों के चलने के लायक नहीं रही चारो तरफ केवल पानी ही पानी नजर आ रहा था ,जिसके वजह से नगर निगम के कर्मचारियों को सड़कों पर नाव उतारनी पड़ी.बेंगलुरु में रात भर मूसालाधार बारिश के कारण सोमवार को कई इलाकों में पानी भर गया और राहत कार्यों के लिए नौकाओं तथा ट्रैक्टरों को लगाना पड़

पढ़ें :- उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में दिख रहा दिलचस्प मुकाबला: क्या बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस लगा पाएगी सेंध

बीती रात जब भारी बारिश हुई तो बेंगलुरू एयरपोर्ट जाने के रास्ते पर भी पानी लग गया. सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो में लोग बेबस खड़े नजर आए. शहर में अनेक झील,भारी बारिश के कारण तालाब और नाले लबालब भर गए है और निचले इलाकों में घरों में पानी भर गया है जिससे सामान्य जीवन काफी प्रभावित हो रहा है,लोगो को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बेंगलुरू में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बीच सोमवार रात कहा कि सरकार ने शहर में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए 300 करोड़ रुपये जारी करने का फैसला किया है, राज्य सरकार ने राज्य भर में बारिश और बाढ़ की स्थिति के प्रबंधन के लिए 600 करोड़ रुपये जारी करने का फैसला किया है। बोम्मई ने कहा कि सड़क, बिजली के खंभे, ट्रांसफार्मर, स्कूल आदि जैसे क्षतिग्रस्त बुनियादी ढांचे को बहाल करने के लिए 300 करोड़ रुपये अकेले बेंगलुरु के लिए रखे गए हैं

Advertisement