Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Twitter : टकराव के बीच भारत सरकार के खिलाफ मुकदमा चलाने की तैयारी में ट्विटर- रिपोर्ट

Twitter : टकराव के बीच भारत सरकार के खिलाफ मुकदमा चलाने की तैयारी में ट्विटर- रिपोर्ट

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

नई दिल्‍ली, 05 जुलाई। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने कंटेंट को लेकर भारत सरकार के कुछ आदेशों को वापस लेने की मांग उठाई है। अंतरराष्ट्रीय समाचार पब्लिशर्स रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर भारतीय अधिकारियों द्वारा कंटेंट वापस लिए जाने के कुछ फैसलों के खिलाफ कोर्ट का रुख किया है। कंपनी ने इसे अधिकारियों की ओर से सत्‍ता का दुरुपयोग बताते हुए कानूनी तौर पर चुनौती दी है। खबर के मुताबिक अमेरिकी सोशल मीडिया कंपनी की मामले की न्‍यायिक समीक्षा की ये कोशिश नई दिल्‍ली के साथ सामग्री नियमन को लेकर जारी टकराव का एक हिस्‍सा है। गौरतलब है कि भारत सरकार के आईटी मंत्रालय ने कुछ आदेशों का पालन नहीं करने की स्थिति में ट्विटर को आपराधिक कार्यवाही की चेतावनी दी है। तो वहीं अब भारतीय अधिकारियों द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करने के आरोपों के साथ ट्विटर ने उन्हें कानूनी चुनौती दी है।

पढ़ें :- राजस्थान के बाद पश्चिम बंगाल में सीएम भजनलाल शर्मा का जादु, रोड शो में उत्साहित दिखी जनसभा

गौरतलब है कि कई मौकों पर भारत की IT मिनिस्ट्री की ओर से ट्विटर को ये चेतावनी दी गई है कि अगर उसकी ओर से भारत सरकार के नियमों का पालन नहीं होता है तो उसके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही भारतीय अधिकारियों की ओर से ट्विटर से पिछले 1 साल में एक स्‍वतंत्र सिख राष्‍ट्र के समर्थन वाले अकाउंट्स और ऐसे दर्जनों ट्वीट्स पर कार्रवाई करने को कहा था, जिसमें कोविड-19 महामारी से निपटने के मामले में सरकार की आलोचना की गई थी। फिलहाल ट्विटर के इस कानूनी कदम के बारे में भारत के IT मंत्रालय की ओर से कोई टिप्‍पणी नहीं मिल पाई है।

Advertisement