Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः मथुरा में राधा अष्टमी पर दर्शन के दौरान दो श्रद्धालुओं की जान गई

यूपीः मथुरा में राधा अष्टमी पर दर्शन के दौरान दो श्रद्धालुओं की जान गई

यूपी के मथुरा जिले के बरसाना में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। हादसे में दो भक्तों की मौत हो गई। हादसे के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया।  राधा अष्टमी पर शनिवार सुबह राधारानी मंदिर में अभिषेक के दर्शन के दौरान दो श्रद्धालुओं ने दम तोड़ दिया।

By Rakesh 

Updated Date

मथुरा। यूपी के मथुरा जिले के बरसाना में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। हादसे में दो भक्तों की मौत हो गई। हादसे के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया।  राधा अष्टमी पर शनिवार सुबह राधारानी मंदिर में अभिषेक के दर्शन के दौरान दो श्रद्धालुओं ने दम तोड़ दिया।

पढ़ें :- "राहुल गांधी के सवाल पर डॉ. एस. जयशंकर का जवाब: विदेश नीति और सच्चाई की पड़ताल"

70 वर्षीय श्रद्धालु की सुदामा चौक की सीढ़ियों के पास भीड़ के दबाव में दम घुटने से मौत हो गई। जबकि प्रयागराज की रहने वाली 60 वर्षीय श्रद्धालु राजमणि अपने परिवार के साथ बरसाना सुबह दर्शन को जाने वाली थीं। तभी अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। उपचार से पहले ही उनकी मौत हो गई।

राजमणि की बहन शोभा ने बताया कि उन्हें शुगर की बीमारी थी। बहन की तबीयत बिगड़ने के बाद डॉक्टर के पास ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उनकी हालत और भी खराब हो गई। सीएससी प्रभारी मनोज ने बताया कि श्रद्धालु को अस्पताल लाया गया था, लेकिन उनकी मौत पहले ही हो चुकी थी। थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया दो श्रद्धालुओं की बीमारी के चलते मौत हुई है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मथुरा भेजा गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com