ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 91 पर सोमवार को सड़क हादसे में तीन की मौत हो गई। तीनों मृतक एक ही परिवार के थे। ट्रक ने दो बाइकों को कुचल दिया।
Updated Date
नोएडा। ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 91 पर सोमवार को सड़क हादसे में तीन की मौत हो गई। तीनों मृतक एक ही परिवार के थे। ट्रक ने दो बाइकों को कुचल दिया। मृतकों में दिनेश, ज्योति और रुद्र शामिल हैं।
यह परिवार बाइक से बुलंदशहर के आजमपुर गांव से बादलपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित कचैड़ा गांव में तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। दूसरी बाइक पर सवार युवक की पहचान विपिन कुमार के तौर पर हुई है, जो गंभीर रूप से घायल है।
हादसे के बाद मौके से ट्रक ड्राइवर फरार हो गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पातल भेज दिया है। हादसे के बाद धूम मानिकपुर हाइवे पर भीषण लंबा जाम लग गया।