33वीं सब जूनियर और 42वीं जूनियर नेशनल खो-खो चैम्पियनशिप हेतु उत्तर प्रदेश टीम का चयन ट्रायल भारतीय खो-खो संघ के निर्देशन में शाहजहांपुर के रौजा थर्मल पावर टाउनशिप रौजा में 3 दिसंबर को आयोजित किया गया है। यह जानकारी भारतीय खो-खो संघ के कोआर्डिनेटर रविकांत मिश्रा ने दी।
Updated Date
शाहजहांपुर। 33वीं सब जूनियर और 42वीं जूनियर नेशनल खो-खो चैम्पियनशिप हेतु उत्तर प्रदेश टीम का चयन ट्रायल भारतीय खो-खो संघ के निर्देशन में शाहजहांपुर के रौजा थर्मल पावर टाउनशिप रौजा में 3 दिसंबर को आयोजित किया गया है। यह जानकारी भारतीय खो-खो संघ के कोआर्डिनेटर रविकांत मिश्रा ने दी।
उन्होंने कहा कि कोआर्डिनेटर नरेंद्र कुमार त्यागी की देखरेख में फेडरेशन की ओर से ट्रायल संपन्न होगा। ट्रायल संयोजक नरेंद्र कुमार त्यागी ने बताया कि इस ट्रायल में प्रदेशभर के लगभग तीन सौ खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।जिसमें वह अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
इस ट्रायल में उत्तर प्रदेश खो-खो की सब जूनियर, जूनियर टीम बालक एवं बालिका वर्ग चयनित की जाएगी। सब जूनियर 14 वर्ष एवं जूनियर 18 वर्ष से कम होना चाहिए। चयन पूर्णतया निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ की जाएगी। जिसके चयनकर्ता केकेएफआई द्वारा नियुक्त सुधा तिवारी, डा. प्रीती, डा. हर्षिता, राधेश्याम यादव, अरुण प्रताप सिंह, सपना पांडे, एसपी वामानिया, प्रदीप कुमार दबास व अवनीश होगें।
उन्होंने कहा ट्रायल से संबंधित और अधिक जानकारी व दिशानिर्देश प्राप्त करने के लिए खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर विजिट करें। जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ विनय गुप्ता ने कहा कि यह एक स्वर्णिम अवसर है। यहां से खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करेंगे और जिले का नाम रोशन करेंगे।
ट्रायल में हर प्रकार का सहयोग करेगा जिला ओलंपिक संघ
यह शाहजहांपुर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। जिला ओलंपिक संघ ट्रायल में हर प्रकार का सहयोग करेगा। इस दौरान इस दौरान अशोक अग्रवाल, विपिन कुमार अग्निहोत्री, प्रमोद कुमार पांडे, शिवम, मुजस्सीर खान, सचिन प्रेमी, सतवीर सिंह, वीरपाल सिंह यादव, सुनील तिवारी, डॉ केडी सिंह, अंशुमान मैसी, वीपी सिंह, आशुतोष शुक्ला, अजयपाल, संजय, उत्कर्ष, योगेंद्र, किशन, मयंकमिश्र व राजकुमार आदि उपस्थित रहे।