विंध्याचल में मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन करने जा रहे दर्शनार्थियों से भरी पिकअप पलट गई। लालगंज थाना क्षेत्र के कुशियरा फाल के पास पिकअप पलटने से चीखपुकार मच गई। ग्रामीण दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को विंध्याचल सीएससी में भर्ती कराया। जहां से गंभीर घायलों को ट्रामा सेंटर मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया।
Updated Date
मिर्जापुर। विंध्याचल में मां विंध्यवासिनी देवी का दर्शन करने जा रहे दर्शनार्थियों से भरी पिकअप पलट गई। लालगंज थाना क्षेत्र के कुशियरा फाल के पास पिकअप पलटने से चीखपुकार मच गई। ग्रामीण दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को विंध्याचल सीएससी में भर्ती कराया। जहां से गंभीर घायलों को ट्रामा सेंटर मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया।
ट्रामा सेंटर में दो को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों का उपचार किया जा रहा है। संत नगर के कनहयी गांव से एक ही परिवार के दो दर्जन से अधिक लोग पिकअप में सवार होकर मां का दर्शन करने विंध्याचल जा रहे थे।
इसी दौरान पिकअप पलट गई। जिससे 14 दर्शनार्थी बुरी तरह घायल हो गए। जिसमें से 50 वर्षीय कन्हाई और 29 वर्षीय भोला की मौत हो गई। तीन के सिर में गंभीर चोट को देखते हुए वाराणसी भेज दिया गया, जबकि अन्य घायलों का उपचार किया गया जा रहा है।