Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सहारनपुर: कबड्डी खिलाड़ियों को स्टेडियम के टॉयलेट में परोसा गया खाना, वाइरल विडियो के बाद जागा प्रशासन

सहारनपुर: कबड्डी खिलाड़ियों को स्टेडियम के टॉयलेट में परोसा गया खाना, वाइरल विडियो के बाद जागा प्रशासन

यह घटना उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले की है, जहां सहारनपुर के डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में तीन दिन चले अंडर-17 स्टेट लेवल कबड्‌डी टूर्नामेंट में 17 मंडलों के 300 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

सहारनपुर: खिलाड़ियों से खिलवाड़, अंडर-17 स्टेट लेवल कबड्‌डी टूर्नामेंट में भाग लिए खिलाड़ियों को स्टेडियम में परोसा गया खाना, विडियो के वाइरल होने के बाद जागा प्रशासन। यह घटना उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में कबड्‌डी खिलाड़ियों को टॉयलेट में लंच कराया गया। इसका एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो तीन दिन पहले का है। तीन दिन चले अंडर-17 स्टेट लेवल कबड्‌डी टूर्नामेंट में 300 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया था। खिलाड़ियों को जो खाना दिया गया, वह अच्छी क्वालिटी का नहीं था। दाल, सब्जी, चावल कच्चे थे और भोजन स्वीमिंग पूल के पास बनाया गया था। मामला लखनऊ तक पहुंच गया है। जांच के लिए टीम गठित की गई है।

पढ़ें :- अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना, कही ये बात, पढ़ें

दरअसल, डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में 16 सितंबर को कई जिलों से बालिका खिलाड़ी आई थीं. उनको दोपहर के लंच में अधपका चावल परोसा गया. कई खिलाड़ियों को रोटी भी नसीब नहीं हुई. खिलाड़ी सब्जी और सलाद से ही पेट भरती नजर आईं. चावल और पूरियां तैयार करके उन्हें शौचालय में रखवाया गया. वहां दुर्गंध के कारण खड़ा होना भी मुश्किल हो रहा था. एक जूनियर खिलाड़ी ने आरोप लगाया है कि यही चावल टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे तकरीबन 200 खिलाड़ियों को परोसा गया है।

कबड्डी खिलाड़ियों का अनादर करने के लिए वायरल वीडियो को लेकर कई राजनीतिक दलों ने भाजपा पर हमला बोला है

राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने श्री रेड्डी के ट्वीट को साझा किया और इस घटना को “अपमानजनक” बताया।

अब विडियो वाइरल होने के बाद प्रशासन ने कड़े कदम उठाएँ हैं। उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के तत्वावधान में यूपी कबड्डी संघ द्वारा राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिकाओं की प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर सहारनपुर को मिला था. प्रतियोगिता डॉ भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में कराई गई. प्रतियोगिता में 17 मंडलों और एक खेल छात्रावास की टीम ने भाग लिया. खिलाड़ियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था स्टेडियम में ही थी.

प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 300 से अधिक खिलाड़ी और करीब दो दर्जन अधिकारी-कर्मचारी पहुंचे. उनके लिए भोजन तैयार करने को मात्र दो कारीगर लगाए गए. यही वजह रही कि ज्यादातर खिलाड़ियों के हिस्से में रोटी नहीं आ सकी. चावल खराब गुणवत्ता के आ गए थे, जो पकाने पर ठीक से गले नहीं. ऐसे में चावलों को तुरंत दुकान पर वापस भेजकर नए चावल मंगवाए गए.

खेल अधिकारी अनिमेष सक्सेना का कहना है कि, स्टेडियम में निर्माण कार्य चल रहा है. इस कारण यहां पर जगह नहीं थी. खुले में खाना बन रहा था. बारिश आने के कारण खाना टॉयलेट में रखा गया था. चावल भी खराब गुणवत्ता के आ गए थे. जिसको वापस कराया गया था.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com