Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Uttarakhand Assembly Election : आप ने जारी की 18 उम्मीदवारों की दूसरी सूची

Uttarakhand Assembly Election : आप ने जारी की 18 उम्मीदवारों की दूसरी सूची

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Assembly Election 2022 : विधानसभा चुनाव में अब मात्र कुछ ही दिनों का समय शेष बचा है। लिहाज़ा चुनाव आयोग ने चुनावी तारीखों का ऐलान भी कर दिया है। चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद से अब पार्टियों ने उम्मीदवारों के नामों की सूचि को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस से दो कदम आगे निकलते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की है।

पढ़ें :- सीएम धामी का दो दिवसीय पिथौरागढ़ का कार्यक्रम आज, 10 बजे कानून,महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक

कुल 42 उम्मीदवारों के नाम हो चुके हैं घोषित 

आम आदमी पार्टी उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने सभी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा कि दूसरी सूची में 18 लोगों के नाम हैं। इससे पहले भी आप ने एक सूची जारी की थी, जिसमे 24 नामों की घोषणा की गई थी। इस प्रकार आप ने अभी तक कुल 42 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।

इन उम्मीदवारों को मिली जगह

दूसरी सूची में गुड्डू लाल थराली(एससी), सुमंत तिवारी केदारनाथ,अमेन्द्र बिष्ट धनौल्टी,नवीन पिरशाली रायपुर, रविन्द्र आनंद देहरादून कैंट, त्रिलोक सिंह नेगी टिहरी,राजू मौर्य डोईवाला,ममता सिंह ज्वालापुर (एससी),मनोरमा त्यागी खानपुर, गजेंद्र चौहान श्रीनगर,अरविंद वर्मा कोटद्वार, नारायण सुराड़ी धारचूला, प्रकाश चंद्र उपाध्याय द्वाराहाट, तारा दत्त पांडेय जागेश्वर, सागर पांडेय भीमताल, डॉ भुवन आर्य नैनीताल (एससी), जरनैल सिंह काली गदरपुर, कुलवन्त सिंह (किच्छा) के नाम हैं।

पढ़ें :- नैन्सी कॉन्वेंट कॉलेज में छात्राओं ने लगाया कॉलेज स्टाफ पर उत्पीड़न का आरोप, धरना-प्रदर्शन
Advertisement