यूपी के बदायूं जिले में रामगंगा में डूबने से युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। घटना हजरतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हररामपुर की है। जहां पर भैंस चराने गए युवक की रामगंगा में डूबने से मौत हो गई।
Updated Date
बदायूं। यूपी के बदायूं जिले में रामगंगा में डूबने से युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। घटना हजरतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत हररामपुर की है। जहां पर भैंस चराने गए युवक की रामगंगा में डूबने से मौत हो गई।
मौत की सूचना पाकर परिवार में मातम छा गया। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला। परिजनों ने बताया कि युवक सुबह भैंस चराने गया था। जब वह भैंस चराकर घर लौट रहा था तभी भैंस की पूंछ पकड़कर गंगा पार कर रहा था।
किसी तरह भैंस की पूंछ छूटने से युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गई। मृतक 19 वर्षीय सचिन के चार भाई थे। सचिन अपने भाइयों में दूसरे नंबर पर था। सूचना पाकर हजरतपुर कोतवाली प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मृत्यु से परिवार में कोहराम मचा है।