Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली विधानसभा में ‘नोटकांड’, AAP विधायक ने लहराईं नोटों की गड्डियां, कहा- मुझे खरीदने की कोशिश हुई

दिल्ली विधानसभा में ‘नोटकांड’, AAP विधायक ने लहराईं नोटों की गड्डियां, कहा- मुझे खरीदने की कोशिश हुई

दिल्ली विधानसभा के अंतिम दिन बुधवार को आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिंदर गोयल ने अस्पताल में भर्ती को लेकर रिश्वत दिए जाने का आरोप लगया है. वह टोकन मनी के रूप में मिले नोटों को सदन लेकर पहुंचे. उन्होंने इस मामले में सुनवाई न होने का आरोप लगया है.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Delhi Assembly: आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिन्दर गोयल ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा में नोटों की गड्डी लहराईं. उन्होंने दावा कि ये रिश्वत में मिले पैसे हैं. उन्होंने कहा, “बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में नर्सिंग आदि की भर्ती के लिए टेंडर निकला है. सरकार का क्लॉज है कि 80 फीसदी पुराने कर्मचारियों को रखना है, लेकिन ऐसा नहीं होता. इसमें बड़े स्तर पर पैसे की उगाही होती है.”

पढ़ें :- हरियाणाः हिमाचल के लिए कांग्रेस खुद जिम्मेवार, सुनीता दुग्गल ने सिरसा लोकसभा क्षेत्र से दोबारा चुनाव लड़ने की जताई इच्छा

अस्पताल में भर्ती के लिए रिश्वत का आरोप

वहीं, रिठाला से आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र गोयल ने रोहिणी के अम्बेडकर अस्पताल में नर्सिंग अर्दली की भर्ती के लिए रिश्वत लिए जाने का मुद्दा उठाया. वह खुद को चुप रहने के लिए दी गई रिश्वत का पैसा भी सदन में लेकर आए. उन्होंने कहा कि किसी स्तर पर सुनवाई नहीं हो रही है. स्पीकर ने यह मुद्दा याचिका समिति को भेजने की बात कही. पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने भी इस मुद्दे पर और ठेकेदारी खत्म करने को लेकर चर्चा कराने की मांग की.

गोयल ने बताई ‘भ्रष्टाचार’ की पूरी कहानी

गोयल ने कहा, ‘बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल में नर्सिंग आदि की भर्ती के लिए टेंडर निकला है. सरकार का क्लॉज है कि 80 फीसदी पुराने कर्मचारियों को रखना है, लेकिन ऐसा नहीं होता. इसमें बड़े स्तर पर पैसे की उगाही होती है. नौकरी हो जाने के बाद भी कर्मियों को पूरे पैसे नहीं मिलते.ठेकेदार उनमें से बहुत पैसे खुद ले लेते हैं. कर्मचारी इस मामले को लेकर अस्पताल में स्ट्राइक पर बैठे, वहां उनके साथ मारपीट हुई.’

पढ़ें :- केजरीवाल सरकार ने सुगमय सहायक योजना का किया शुभारंभ

‘मैंने LG उपराज्यपाल तक से शिकायत की थी’

AAP विधायक ने आगे कहा, ‘मैंने इसे लेकर DCP से कंप्लेन की. मुख्य सचिव और एलजी तक से शिकायत की. उन्होंने मुझसे सेटिंग की कोशिश की कि विधायक को भी मिला लें. खुलासे के लिए मैंने उनसे सेटिंग की और DCP को जानकारी दी कि मुझे 15 लाख रिश्वत का पैसा दे रहे हैं और मैं उन्हें रंगे हाथ पकड़वाना चाहता हूं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. मैं जान जोखिम में डालकर यह काम कर रहा हूं. वे इतने दबंग लोग हैं कि मेरी जान ले सकते हैं. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.’

बीजेपी ने उठाया यमुना में प्रदूषण का मुद्दा

दूसरी ओर, दिल्ली विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने यमुना में प्रदूषण को लेकर हंगामा किया. विधायक वेल तक पहुंच गए, जिसके बाद विधायक अनिल वाजपेयी और विधायक OP शर्मा को मार्शल आउट किया गया. बीजेपी के सभी विधायक सदन से बाहर आ गए और यमुना के मुद्दे पर विधानसभा के बाहर भी प्रदर्शन किया.

पढ़ें :- विधानसभा में ‘आप’ विधायकों की मांग, सिविल डिफेंस वालेंटियर्स की नौकरी बहाल करें LG
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com