Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. हरियाणाः विधायक के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पंजाब की होशियारपुर जेल में बंद शातिर विधायक बनकर करता था फोन

हरियाणाः विधायक के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पंजाब की होशियारपुर जेल में बंद शातिर विधायक बनकर करता था फोन

जींद के साइबर थाना उपनिरीक्षक पूजा ने जींद के विधायक कृष्ण मिड्ढा  बनकर लोगों से ऑनलाइन ठगी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान भालिन्द्रपाल सिहं उर्फ बलिन्द्र सिहं उर्फ जीएस बल्ली उर्फ जसराज सास नगर मोहाली (पंजाब) के रूप में हुई है।

By Rakesh 

Updated Date

जींद। जींद के साइबर थाना उपनिरीक्षक पूजा ने जींद के विधायक कृष्ण मिड्ढा  बनकर लोगों से ऑनलाइन ठगी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान भालिन्द्रपाल सिहं उर्फ बलिन्द्र सिहं उर्फ जीएस बल्ली उर्फ जसराज सास नगर मोहाली (पंजाब) के रूप में हुई है।

पढ़ें :- पंजाबः हेरोइन के साथ ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार, दो साथी फरार

आरोपी को  गिरफ्तार करके अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अब होशियारपुर से मोबाइल व सिम कार्ड बरामद करेगी। डीएसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि 7 जनवरी को जींद के कृष्णलाल मिड्ढा के निजी सचिव मोहित ने शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में कहा गया कि विधायक का नाम लेकर दो मोबाइल नंबरों से सीएससी सेंटर होल्डर के पास बार-बार कॉल करके कहा जा रहा है कि मैं मिड्ढा बोल रहा हूं।

मेरे रिलेटिव की फीस 27,643 रुपये भर दो। पैसे मेरे आफिस से आकर ले लो जबकि यह काल विधायक द्वारा या हमारे ऑफिस में किसी के द्वारा भी नहीं किया गया था। जिस पर साइबर थाना जींद में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान पाया गया कि भालिन्द्रपाल सिहं उर्फ बलिन्द्र सिंह उर्फ जीएस बल्ली उर्फ जसराज मोहाली (पंजाब), जो कि पंजाब की होशियारपुर जेल में बंद था, उसने जेल में रहकर ही पैसे कमाने की नीयत से विधायक बन कर सीएससी सेंटर पर कॉल की थी।

आरोपी पर करीब 14 मामले विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज हैं। जिनमें मुख्य धोखाधडी व आईटी एक्ट के मामले हैं। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि वह बीएससी पास है। पहले वह लेडिज आर्टिफिशियल होलसेल पर काम करता था। उसका काम लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का है।

हाल में आरोपी करीब 6 माह से होशियारपुर जेल में बंद था। जहां उसके पास एक मोबाइल फोन था, जिस पर उसने गूगल पर एमएलए जींद व सीएससी सेंटर जींद के बारे में जानकारी हासिल करके नंबर लिए और एमएलए कृष्ण मिड्ढा बन कर सीएससी सेंटर पर कॉल करके 27,643 रुपये फीस भरने के लिए कहा।

पढ़ें :- हरियाणाः सिरसा में 3 मार्च को कांग्रेस की जनसंदेश रैली, ऐतिहासिक भीड़ उमड़ने का दावा

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com