Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: बदायूं में नसबंदी कराने गई महिला की डेढ़ इंच काट दी आंत, हालत बिगड़ने पर अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज किया रेफर

UP News: बदायूं में नसबंदी कराने गई महिला की डेढ़ इंच काट दी आंत, हालत बिगड़ने पर अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज किया रेफर

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Badaun News:उत्तर-प्रदेश के बदायूं के जरीफनगर थाना क्षेत्र के गाँव कि एक महिला के साथ चौंकाने वाला मामला सामने आया है,महिला 16 नवंबर को नसबंदी कराने गई जहां महिला की डेढ़ इंच आंत काट दी गई,जिसके बाद हालत बिगड़ने पर महिला को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जहां उसका इलाज चल रहा है,अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में जांच के बाद इस बात का खुलासा हुआ है

पढ़ें :- UP News: मेरठ की बेटी तेजस्वी त्यागी एक साथ लिख सकती है दोनों हाथो से अलग-अलग दो भाषा

महिला के पति नरेश ने थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया है,नरेश का आरोप है कि उसकी पत्नी दहगंवा में नसबंदी शिविर में विगत 16 नवंबर को आशा द्वारा ले जाई गई थी. आशा ने उसे 2 हजार रुपये का लालच भी दिया था, जिसके बाद उसकी पत्नी का नसबंदी का ऑपरेशन करा दिया गया. घर आने के बाद पत्नी की हालत बिगड़ने लगी. जिसका इलाज बदायूं में कराया गया लेकिन कोई फायदा ना होने पर नरेश अपनी पत्नी को अलीगढ़ ले गया. तब नरेश को पता चला कि उसकी पत्नी की डेढ़ इंच आंत कटी हुई है.

डॉक्टरों ने दोबारा ऑपरेशन कराने के लिए कहा. अभी तक इलाज में 3 लाख रुपये खर्च हो चुका है और एक ऑपरेशन होना बाकी है. पीड़िता के पति नरेश ने मामले की तहरीर थाना जरीफनगर में महिला डॉक्टर के खिलाफ दी है.नरेश का कहना है कि वह मेहनत मजदूरी करके और कर्जा लेकर अपनी पत्नी का इलाज करा रहा है. जबकि उसकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही. नरेश के अनुसार अलीगढ़ के डॉक्टरों का कहना है कि तीन माह इलाज के बाद महिला का दूसरा ऑपरेशन करना होगा. वहीं पीड़ित के पति ने कहा अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो न्यायालय का सहारा लेने पड़ेगा

Advertisement