Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर वोटिंग आज, जानें कहां किसका पलड़ा भारी

6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर वोटिंग आज, जानें कहां किसका पलड़ा भारी

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, तेलंगाना, हरियाणा और ओडिशा यानी छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज यानी गुरुवार को मतदान होगा. इस चुनाव में सांकेतिक मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और क्षेत्रीय दलों के बीच है. यूपी की गोला गोकर्णनाथ सीट, ओडिशा की धामनगर सीट, तेलंगाना की मुनूगोडा सीट, बिहार की मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट, हरियाणा की आदमपुर सीट और महाराष्ट्र में अंधेरी (पूर्वी) विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज वोटिंग होगी. इन सीटों पर वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हो गई है और शाम 6 बजे तक जारी रहेगी. चुनाव आयोग के मुताबिक, मतदान की तैयारी पूरी है और वोटिंग स्थलों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था है. इन उपचुनावों के नतीजे 6 नवंबर को आएंगे. बता दें कि ये उपचुनाव इसलिए हो रहे हैं क्योंकि कुछ सीटों के मौजूदा विधायकों का निधन हो गया तो कुछ अन्य दलों में शामिल हो गए तो किसी को अदालत द्वारा दोषी ठहराया गया है.

पढ़ें :- बहराइच में संदिग्ध परिस्थितियों में ग्रामीण की मौत, हत्या का आरोप

छह राज्यों की जिन सात सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं उनमें से इस समय भाजपा और कांग्रेस के पास दो-दो सीटें थीं। वहीं, बीजद, शिवसेना और राजद के पास एक-एक सीट थी. हरियाणा के आदमपुर विधानसभा क्षेत्र पांच दशक से भजनलाल परिवार का गढ़ रहा है और वह इसे कायम रखने की कोशिश कर रहा है. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में ‘महागठबंधन’ की सरकार बनने के बाद यह पहली चुनावी परीक्षा है. नीतीश कुमार की जनता दल -यूनाइेटड (जदयू) द्वारा भाजपा का साथ छोड़ने के तीन महीने से भी कम समय के बाद बिहार में पहला उपचुनाव हो रहा है.

Advertisement