Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चंदौली पुलिस के हत्थे चढ़े 4 गांजा तस्कर, 2 लक्जरी कार से 62.620 किलो गांजा बरामद

चंदौली पुलिस के हत्थे चढ़े 4 गांजा तस्कर, 2 लक्जरी कार से 62.620 किलो गांजा बरामद

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के थाना बबुरी पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। चेकिंग के दौरान दो लक्जरी कार से 62.620 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। वही चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है।

By up bureau 

Updated Date

चंदौली। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के थाना बबुरी पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। चेकिंग के दौरान दो लक्जरी कार से 62.620 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। वही चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर गांजा की खेप को लेकर उड़ीसा से वाराणसी जा रहे थे। पुलिस गांजा जब्त करने के साथ ही तस्करों को थाने लाकर विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

पढ़ें :- वाराणसी कैंट स्टेशन पर भीषण आग, शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 200 से अधिक वाहन जलकर खाक

बता दें बबुरी पुलिस और एसओजी टीम संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की चेकिंग कर रही थी उसी दौरान चकिया की तरफ से दो कारें आती दिखीं। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस ने रोककर कारों की तलाशी ली। इस दौरान दोनों कारों की डिक्की से 60 बंडल गांजा बरामद हुआ। तस्करों ने खाकी रंग के प्लास्टिक में गांजा का बंडल बना रखा था। पुलिस ने 62.620 किलोग्राम गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत लगभग 16 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस ने कार में सवार उड़ीसा के झारसुगड़ा जिले के रेंगाली थाना के कनकपुरा निवासी दीपक सिंह पुत्र प्रमोद सिंह, बलिया जिले के भीमपुरा थाना के रुपवार गांव निवासी नमो नरायन सिंह पुत्र घूरा सिंह, मिर्जापुर जिले के चुनार थाना के मोहम्मदपुर कैलहट निवासी सिंटू मौर्या और छत्तीसगढ़ के विलेगा जिले के भटगांव थाना के खुजरीपाली निवासी जगत चौहान को गिरफ्तार कर लिया है।

वही पुलिस पूछताछ में तस्करों ने बताया कि उड़ीसा और बिहार से सस्ते दाम पर गांजा खरीदकर बनारस ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचते हैं. वाराणसी में उन्हें गांजा की अच्छी कीमत मिलती है। इससे उनक्त काफी फायदा होता है। जो मुनाफा होता है, उसे आपस में बराबर बांट लेते हैं। तस्करी का यह धंधा पिछले काफी दिनों से चल रहा था।

पढ़ें :- बाइक सवार चचेरे भाईयों को डंपर ने रौंदा, तीन की मौत, घटना से मचा कोहराम
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com