यूपी के फिरोजाबाद जिले के फरिहा में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद विद्युत विभाग के फरिहा एसडीओ के गैरजिम्मेदाराना बयान से लोगों में रोष फैल गया। एसडीओ योगेश शर्मा ने कहा कि हादसे के लिए बिजली विभाग जिम्मेदार नहीं है।
Updated Date
फ़िरोज़ाबाद। यूपी के फिरोजाबाद जिले के फरिहा में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद विद्युत विभाग के फरिहा एसडीओ के गैरजिम्मेदाराना बयान से लोगों में रोष फैल गया। एसडीओ योगेश शर्मा ने कहा कि हादसे के लिए बिजली विभाग जिम्मेदार नहीं है।
लोगों ने कहा कि विद्युत विभाग की इतनी बड़ी लापरवाही के चलते एक परिवार का चिराग बुझ गया। सूचना मिलते ही CO जसराना और एसडीएम आदेश सागर भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी तारों को ऊंचा नहीं किया गया। लोगों का कहना है कि विद्युत तार नीचे होने के कारण मजदूर अश्वनी की भी जान चली गई थी। हादसे के बाद परिवारीजनों का रो रोकर बुरा हाल है। फरिया थाने के इंचार्ज बैजनाथ ने रोते पिता को धैर्य बंधाया।