Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी का मथुरा दौरे का दूसरा दिन, भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति-भाव से की पूजा अर्चना

सीएम योगी का मथुरा दौरे का दूसरा दिन, भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति-भाव से की पूजा अर्चना

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

मथुरा श्रीकृष्ण की नगरी है वहां जो भी भक्त जाता है श्रीकृष्ण की भक्ति में खो जाता है। वही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे का दूसरा दिन है। दूसरे दिन की शुरूआत भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन और पूजा से की।

पढ़ें :- UP News: बेटियों को योगी सरकार की बड़ी सौगात, दो बहनों के निजी स्कूल में पढ़ने पर एक की फीस भरेगी योगी सरकार

सीएम योगी सुबह ही श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर पहुंचे और भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति-भाव से पूजा अर्चना की। श्रीराधाकृष्ण की सीएम योगी ने आरती उतारी। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को देर शाम मथुरा पहुंचे थे।

चंडीगढ़ से आगरा पहुंचने में हुई देरी के कारण उनका मथुरा आगमन भी करीब ढाई घंटे देरी से हुआ। बारिश के कारण महारास कार्यक्रम स्थगित होने पर उन्हें सीधे रात्रि विश्राम के लिए यूपी वेटरनेरी विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस ले जाया गया। बुधवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी ने वेटरनरी विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस परिसर में आम का पौधा लगाया। उनके बाद श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा के लिए रवाना हो गए।

भक्ति वेदांत गुरुकुल में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मंदिर प्रबंधन और जिला प्रशासन ने पुख्ता तैयारियां की हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

पढ़ें :- खिचड़ी मेले पर सीएम योगी की खास नजर,श्रद्धालुओं की सुविधा में न हो कोई कमी,रख रहे ध्यान
Advertisement