Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. हेल्थ
  3. Corona Updates : देश में कोरोना का बढ़ता कहर…..एक्सपर्ट ने जताई अगली लहर की आशंका….

Corona Updates : देश में कोरोना का बढ़ता कहर…..एक्सपर्ट ने जताई अगली लहर की आशंका….

देश में शानिवार को एक दिन में कोरोना संक्रमण के 800 से अधिक मामले सामने आए हैं....केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 841 नए मरीजों के साथ अब कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 5 हजार 389 हो गई है...

By Shahi 

Updated Date

लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले

पढ़ें :- Corona Updates: विदेशी नागरिकों में कोरोना की हुई पुष्टि... देश में लगातार फेल रहा कोरोना

देश अभी कोरोना के प्रकोप से उबरा नहीं है…लेकिन लगातार बढ़ते मामलों ने लोगों की चिताएं बढ़ा दी है…..कोरोना के नए आंकड़े बताते हैं कि अगर समय रहते सावधानी नहीं बरती गई…तो आने वाले दिनों में हालात खराब हो सकते हैं…देश में शानिवार को एक दिन में कोरोना संक्रमण के 800 से अधिक मामले सामने आए हैं….केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 841 नए मरीजों के साथ अब कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 5 हजार 389 हो गई है…

 

केरल में 2 लोगों की गई जान

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शानिवार को देश में कोरोना के मामले बढ़कर 4,46,94,349 हो गए हैं….वहीं झारखंड और महाराष्ट्र में कोरोना से एक-एक मरीज की मौत हो गई….केरल में भी दो लोगों ने संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया…केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात में बढ़ते मामलों में तेजी आई है…..देश में रोजाना औसतन कोरोना के नए मामले एक महीने में 6 गुना बढ़ गए हैं….वहीं बढ़ते मामलो को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है….

पढ़ें :- New Variant Of Covid H3N2 : देश में फिर बढ़ रहा वायरस का कहर....9 लोगों ने गंवाई जान

 

केंद्र सरकार ने 6 राज्यों को लिखा पत्र

उधर केंद्र सरकार ने 6 राज्यों को पत्र लिखकर वायरल संक्रमण में अचानक बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने पर ध्यान देने की बात कहीं है…..केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने बुधवार को महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक को पत्र लिखकर परीक्षण, उपचार, ट्रैकिंग और टीकाकरण पर जोर देने को कहा है…..साथ ही पत्र में कहा है कि जहां अधिक संख्या में मामले सामने आ रहे हैं…वहां संक्रमण को रोकने के लिए नियमों का पालन करने की आवश्यकता है…….

 

सावधानी बरतना बहुत जरूरी

पढ़ें :- North Korea : उत्तर कोरिया में अज्ञात बुखार का कहर, 17,400 नए मरीज, 21 की मौत

वहीं देश में कोरोना के साथ H3N2 वायरस के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं…..कोरोना के दौरान लोगों को सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, थकान, गले में खराश, नाक बहना और खांसी आदि लक्षण सामने आ रहे हैं…. इसके अलावा कुछ लोगों को पेट दर्द और बेचैनी और दस्त की भी शिकायत हो सकती है….फिलहाल नए वेरियंट के लगातार फैल रहा है…जिसके चलते खतरा बढ़ सकता है…..

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com