Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. हरियाणाः हल्ला बोल के लिए किसानों ने कसी कमर, 21 को करेंगे उपायुक्त कार्यालय का घेराव, कहा- हक मांगने पर सरकार चलवाती है लाठी-गोलियां

हरियाणाः हल्ला बोल के लिए किसानों ने कसी कमर, 21 को करेंगे उपायुक्त कार्यालय का घेराव, कहा- हक मांगने पर सरकार चलवाती है लाठी-गोलियां

 21फरवरी को हल्ला बोल प्रदर्शन और उपायुक्त कार्यालय के घेराव को लेकर टोल प्लाजा पर बैठक हुई। सुभाष गुर्जर भारतीय किसान यूनियन की गधौला टोल प्लाजा पर बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जसबीर नंबरदार पांडो मंडल उपाध्यक्ष ने की। जिलाध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने बताया कि 21फरवरी को जिला मुख्यालय यमुनानगर में ट्रैक्टरों के साथ जिला उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

By Rakesh 

Updated Date

यमुनानगर।  21फरवरी को हल्ला बोल प्रदर्शन और उपायुक्त कार्यालय के घेराव को लेकर टोल प्लाजा पर बैठक हुई। सुभाष गुर्जर भारतीय किसान यूनियन की गधौला टोल प्लाजा पर बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जसबीर नंबरदार पांडो मंडल उपाध्यक्ष ने की। जिलाध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने बताया कि 21फरवरी को जिला मुख्यालय यमुनानगर में ट्रैक्टरों के साथ जिला उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया जाएगा।

पढ़ें :- हरियाणाः सिरसा में 3 मार्च को कांग्रेस की जनसंदेश रैली, ऐतिहासिक भीड़ उमड़ने का दावा

यह हल्ला बोल धरना सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। श्री गुर्जर ने बताया कि किसान वहीं बैठकर अपनी पंचायत करेंगे। लंगर और चाय की व्यवस्था वहीं की जाएगी और अगली रणनीति भी तय होगी। श्री गुर्जर ने कहा कि किसान अपनी फसल का रेट मांगते हैं तो सरकार उन पर गोलियां-लाठियां बरसाती है।

26 फरवरी से किसान अपने ट्रैक्टरों का मुंह करेंगे दिल्ली की तरफ 

उन्होंने बताया कि राकेश टिकैत ने कहा कि 26 फरवरी से किसान अपने ट्रैक्टरों का मुंह दिल्ली की तरफ करेंगे। जिसको लेकर आज रणनीति बनाई गई है। 26 फरवरी से किसान अपने ट्रैक्टर पर झंडा बांधकर दिल्ली की तरफ हाईवे पर अपना ट्रैक्टर लेकर पहुंच जाएंगे। सुभाष गुर्जर ने सभी किसानों से अपील करते हुए कहा कि सभी किसान 21 फरवरी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल, कारें लेकर उपयुक्त कार्यालय यमुनानगर पहुंचे और अपनी फसल और नस्ल को बचाने के लिए 26 फरवरी को दिल्ली की तैयारी रखें।

इस मौके पर सुभाष हरतोल, बीर सिंह संधु दिलबाग ताहरपुर, जसबीर अजीजपुर, सुखबीर कौर सुखदेव सलेमपुर, जनक पांडो, जसबीर नंबरदार पांडो, सुभाष शर्मा, अशोक कंबोज डांगी, जगतार रानीपुर, बीर सिंह राठी, महेंद्र सुड़ैल नायब सलेमपुर, जसबीर नौशहरा, रामकुमार नौशहरा,पवन गोयल दामला आदि मौजूद रहे।

पढ़ें :- हरियाणाः सैकड़ों युवाओं ने थामा कांग्रेस का ‘हाथ’, पूर्वमंत्री ने पार्टी का पटका पहनाकर किया सभी का स्वागत, कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com