यूपी के अलीगढ़ जिले के बन्नादेवी थाना इलाके के रसलगंज के पास NH-91 पर भीषण हादसा हो गया। बरेली से आई बारात के दूल्हे की सजी-धजी ऑडी कार को उसके दोस्त नशे की हालत में तेज रफ़्तार में दौड़ा रहे थे। इसी दौरान नशे में धुत दूल्हे के दोस्तों ने कार से हलवाइयों से भरी ई-रिक्शे को भीषण टक्कर मार दी।
Updated Date
अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ जिले के बन्नादेवी थाना इलाके के रसलगंज के पास NH-91 पर भीषण हादसा हो गया। बरेली से आई बारात के दूल्हे की सजी-धजी ऑडी कार को उसके दोस्त नशे की हालत में तेज रफ़्तार में दौड़ा रहे थे। इसी दौरान नशे में धुत दूल्हे के दोस्तों ने कार से हलवाइयों से भरी ई-रिक्शे को भीषण टक्कर मार दी।
ई-रिक्शे में चालक समेत 6 लोग सवार थे। उनमें से 5 लोग घायल हो गए। जिनमें से एक की हालत गंभीर है। हादसे में ई-रिक्शा और कार दोनों ही बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इधर सूचना पर पहुंची ने सभी घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल मलखान सिंह भेज दिया। जहां से एक गंभीर घायल को जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस ने कार में सवार सभी 4-5 लड़कों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटवा कर NH-91 रोड को खाली करवाया।