Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. पीएम मोदी ने भरी चुनावी हुंकार,कहा पांच साल बाद सरकार बदलने की परंपरा से नुकसान

पीएम मोदी ने भरी चुनावी हुंकार,कहा पांच साल बाद सरकार बदलने की परंपरा से नुकसान

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा पांच-पांच साल वालों ने हिमाचल का बहुत नुकसान करवाया है.वह दवाई के उदाहरण से प्रदेश के लोगों को पांच-पांच साल में सरकार बदलने के दुष्प्रभाव समझा गए. उन्होंने कहा कि बार बार दवाई व डाक्टर बदलने से बीमारी नहीं जाती है. किसी को फायदा नहीं होता है. हिमाचल में ऐसी ही गलती होती रही. किसी ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली.लोगों की समस्याओं की शिमला में बैठने वालों ने चिंता नहीं की, क्योंकि उन्हें पता था कि पांच साल बाद तो आना ही नहीं. जनता अगर जवाबदेही चाहती हैं तो इस बार रिवाज बदल कर देंखे. पहले से दोगुना गति के साथ विकास होगा. उन्होंने शनिवार को सुंदरनगर के जवाहर पार्क में मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों के पक्ष में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया.

पढ़ें :- राजस्थान के बाद पश्चिम बंगाल में सीएम भजनलाल शर्मा का जादु, रोड शो में उत्साहित दिखी जनसभा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस ने हमेशा यही सोचा कि यह छोटा राज्य है, जहां से 3-4 सांसद आते हैं. इनकी देश की राजनीति में हैसियत ही क्या है. इसी वजह से कांग्रेस ने हिमाचल के विकास को कभी भी प्राथमिकता नहीं दी और हिमाचल लगातार पीछे होता चला गया. बीच-बीच में यहां BJP की सरकार बनी तो कुछ काम आगे बढ़ा.’

भाजपा यानि स्थिरता, सेवा भाव, सम्भाव और विकास: मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘जब भारत अपनी आजादी के 100 साल बनाएगा, तो उसी के आसपास हिमाचल भी अपनी स्थापना के 100 साल पूरे करेगा. इसलिए अगले 25 साल का कालखंड बहुत ही अहम है. अमृत काल के इन वर्षों में हिमाचल में तेज विकास जरूरी है, स्थिर सरकार जरूरी है. मुझे खुशी है कि यहां के लोग इस बात को बहुत अच्छी तरह से समझ रही हैं. वो जानते हैं कि भाजपा यानि स्थिरता, सेवा भाव, सम्भाव और विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता.’

श्याम सरन नेगी को पीएम मोदी ने किया याद

पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया

मोदी ने कहा, ‘आज श्याम सरन नेगी जी का दुःखद निधन हो गया. 106 वर्षीय नेगी जी ने 30 से ज्यादा बार मतदान किया था. अभी 2 नवंबर को विधानसभा चुनावों के लिए उन्होंने पोस्टल बैलेट से वोट दिया था. यह बात हर देशवासी को प्रेरित करेगी. मैं बहुत ही भावुक मन से श्याम सरन नेगी जी को श्रद्धांजलि देता हूं.’

Advertisement