यूपी के संभल जिले में पुलिस ने राकेश हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा किया है। मां-बाप के संबंध विच्छेद के बाद बाप से मां को संपत्ति दिलाने को नाबालिग पुत्र ने अपने दो साथियों के साथ खूनी साजिश रच कर पिता को मौत के घाट उतार दिया था। हत्यारोपी नाबालिग पुत्र और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर से पर्दा उठा दिया है।
Updated Date
संभल। यूपी के संभल जिले में पुलिस ने राकेश हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा किया है। मां-बाप के संबंध विच्छेद के बाद बाप से मां को संपत्ति दिलाने को नाबालिग पुत्र ने अपने दो साथियों के साथ खूनी साजिश रच कर पिता को मौत के घाट उतार दिया था। हत्यारोपी नाबालिग पुत्र और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर से पर्दा उठा दिया है।
18 अक्टूबर को धनारी थाना के गांव भकरोली में हाईवे किनारे राकेश पुत्र पूरन का शव मिला था। गर्दन काट कर उसकी हत्या की गई थी। एसपी कुलदीप सिंह गुनावत ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि नाबालिग पुत्र अपनी मां के साथ रहता था।पिता और मां के बीच करीब पंद्रह साल से संबंध नहीं थे। दोनों के बीच संपत्ति का विवाद चल था।
जिसके चलते नाबालिग पुत्र ने अपने दो साथियों के साथ पिता की हत्या कर दी। बाल अपचारी पुत्र और उसके दो साथियों को गिरफ्तार पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू और बाइक बरामद कर हत्या का खुलासा किया है।