Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. हैरी ब्रुक को हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा, मयंक और विलियम्सन भी बिके

हैरी ब्रुक को हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा, मयंक और विलियम्सन भी बिके

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रीमियर लीग आईपीएल के 16वें सीजन के लिए आज कोच्चि में मिनी ऑक्शन कोच्चि में शुरू हो गया है. इस ऑक्शन के लिए कुल 405 खिलाड़ियों का चयन किया गया है जो कि अपनी किस्मत आजमाएंगे. इस निलामी के जरिए सभी 10 टीमें अपनी स्क्वॉड पूरा करना चाहेंगी.

पढ़ें :- उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में दिख रहा दिलचस्प मुकाबला: क्या बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस लगा पाएगी सेंध

इंग्लैंड के बैटर हैरी ब्रूक अब तक सबसे महंगे बिके हैं. 23 साल के ब्रूक को 13.25 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा. यानी बेस प्राइस 1.5 करोड़ से करीब 9 गुना ज्यादा में। ब्रूक पहली बार IPL ऑक्शन का हिस्सा बने हैं.

मयंक अग्रवाल को भी हैदराबाद ने 8.25 करोड़ में खरीदा. यानी बेस प्राइस 1 करोड़ से करीब 8.2 गुना ज्यादा. इंग्लिश बैटर जो रूट और साउथ अफ्रीका के राइली रूसो नहीं बिके.

IPL की 10 टीमों के पास 206.5 करोड़ रुपए हैं. सबसे ज्यादा 42.25 करोड़ सनराइजर्स हैदराबाद के पास हैं. 87 प्लेयर्स खरीदे जाने हैं और 405 प्लेयर्स पर बोली लगेगी.

ब्रूक पर राजस्थान ने सारे पैसे लगा दिए, खरीदा SRH ने

पढ़ें :- लोकसभा चुनाव 2024 : राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग कल

हैरी ब्रूक के लिए सनराइजर्स और राजस्थान के बीच कड़ा मुकाबला हुआ. राजस्थान के पास 13 करोड़ रुपए का ही पर्स बचा था और उसने पूरे 13 करोड़ ब्रूक के लिए लगा दिए. लेकिन, सनराइजर्सने 13.25 करोड़ की बोली लगाकर राजस्थान को रेस से बाहर कर दिया और ब्रूक को अपने नाम कर लिया.

प्रत्येक टीम के स्क्वॉड में हो सकते हैं 18 से 25 खिलाड़ी

IPL 2023 के 16वें सीजन में कुल 10 टीमें अपने स्क्वॉड में 18 से 25 प्लेयर्स रख सकती हैं. जिनमें 8 विदेशी प्लेयर हो सकते हैं. नीलामी में बड़े नामों में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी शामिल हैं. उनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपये है. वहीं, भारत के मयंक अग्रवाल पर हैदराबाद बड़ी बोली लगा सकती है, क्योंकि उसे एक कप्तान की जरूरत है.

Advertisement