Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. जहांगीरपुरी हिंसा : जुम्मे की नमाज को देखते हुए सुरक्षा बल अलर्ट

जहांगीरपुरी हिंसा : जुम्मे की नमाज को देखते हुए सुरक्षा बल अलर्ट

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

नई दिल्ली, 22 अप्रैल। उत्तर पश्चिमी जिले के जहांगीरपुरी हिंसा का आज छठा दिन है। वहीं, आज जुम्मे की पहली नमाज को देखते हुए सुरक्षा बल अलर्ट पर है। पुलिस ने जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। जिसका एक अस्थायी मॉनिटरिंग सेंटर भी बनाया गया है।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसलाः EVM से ही होंगे चुनाव, बैलेट से चुनाव कराने की मांग वाली याचिकाएं खारिज

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में 16 अप्रैल को हुई हिंसा और अतिक्रमण विरोधी अभियान में बुलडोजर चलाए जाने की कार्रवाई को देखते हुए कड़ी निगरानी के लिए दिल्ली पुलिस ने इलाके में कई सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं।

ड्रोन से रखी जाएगी लोगों पर नजर

पुलिस ने इस इलाके में एक अस्थायी मॉनिटरिंग स्टेशन भी स्थापित किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इलाकों पर निगरानी रखने के लिए पुलिस टीम ड्रोन का भी इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने बताया कि इस ड्रोन के इस्तेमाल से मध्य जिले के जामा मस्जिद और हौज काजी इलाके को कवर किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार शाम को हनुमान जयंती पर निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान भारी उपद्रव हुआ था। दो समुदायों के लोग वहां आपस में भिड़ गए थे। दोनों पक्षों की तरफ से जमकर पथराव किया गया और गोलियां भी चलाई गई थी। इस घटना में कुल आठ पुलिसकर्मी और एक आम आदमी घायल हुआ था।

पढ़ें :- कराला में फ्लाईओवर पर संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला युवक का शव
Advertisement