Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Jammu kashmir: कश्मीर के 3 जिले बांदीपोरा, कुपवाड़ा और गांदरबल अब आतंकवाद से मुक्त, ADGP ने कहा घाटी में जैश और लश्कर अपने अंत की ओर

Jammu kashmir: कश्मीर के 3 जिले बांदीपोरा, कुपवाड़ा और गांदरबल अब आतंकवाद से मुक्त, ADGP ने कहा घाटी में जैश और लश्कर अपने अंत की ओर

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Srinagar News:कश्मीर के तीन जिले बांदीपोरा, कुपवाड़ा और गांदरब अब आतंकवाद मुक्त हो गए है,इसके साथ ही लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद दोनों आतंकी संगठन अपने पतन की ओर बढ़ रहे हैं,कश्मीर जोन के ADGP विजय कुमार के हवाले से डेली एक्सेलसियर अखबार ने बताया कि कश्मीर के 3 जिले अब आतंकवाद से मुक्त हैं क्योंकि इन जिलों में कोई सक्रिय आतंकवादी नहीं है

पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया

ADGP विजय कुमार ने कहा कि कश्मीर में इस समय 81 आतंकवादी हैं जिनमें से 29 स्थानीय हैं, जबकि 52 विदेशी मूल (पाकिस्तानी) के हैं. उन्होंने कहा कि जब आतंकवाद पर काबू पाने की बात आती है तो अब सुरक्षा बलों का पलड़ा भारी है. अधिकारी ने कहा, ‘हम निकट भविष्य में सक्रिय, विदेशी और हाइब्रिड उग्रवाद के आंकड़े को 50 से कम करने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं.’उन्होंने कहा कि अगले 2 साल में कश्मीर से सुरक्षा बल आतंकवाद का पूरी तरह से सफाया कर देंगे.ADGP ने कहा कि सुरक्षा बलों द्वारा कई मुठभेड़ों और अभियानों में लश्कर और जैश के कई शीर्ष कमांडरों को खत्म करने के बाद अब दोनों आतंकी समूह नेतृत्वविहीन हो गए हैं.

एक अधिकारी के हवाले से डेली एक्सेलसियर न्यूजपेपर ने बताया कि 2015 के बाद से हिजबुल मुजाहिदीन का शीर्ष ऑपरेटिव फारूक नल्ली एकमात्र सक्रिय कमांडर है और वह सुरक्षा बलों के रडार पर है,पुलिस ने कहा कि सुरक्षा बलों के लिए कश्मीर में उनकी चिंता का मुख्य कारण यह है कि आतंकवादी हताशा में गैर-स्थानीय मजदूरों और कश्मीरी पंडितों जैसे आसान लक्ष्यों को निशाना बना रहे हैं. पुलिस ने कहा, ‘हालांकि, हमने यह सुनिश्चित किया है कि मजदूरों और पंडित समुदाय के सदस्यों को निशाना बनाने वालों को तुरंत बेअसर कर दिया जाए और यह भी कि उन्हें यथासंभव सुरक्षित नहीं रखा जाए.’

Advertisement