Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. हनुमान जयंती पर रखे पैनी नजर……पुलिस बल पर्याप्त नहीं तो पैरामिलिट्री फोर्स की ले मदद….लेकिन सुरक्षा के करे पुख्ता इंतजाम….

हनुमान जयंती पर रखे पैनी नजर……पुलिस बल पर्याप्त नहीं तो पैरामिलिट्री फोर्स की ले मदद….लेकिन सुरक्षा के करे पुख्ता इंतजाम….

6 अप्रैल को हनुमान जयंती को लेकर गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है....इसके तहत राज्य सरकारों को कानून व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार का शांतिपूर्ण पालन करने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने  वाले किसी भी कारक की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है...

By Shahi 

Updated Date

कई राज्यों में नहीं थमी हिंसा

पढ़ें :- प्रधानमंत्री ने कारगिल विजय दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि, लद्दाख में आयोजित समारोह में लिया भाग

रामनवमी पर हुई हिंसा बिहार और पश्चिम बंगाल में अभी थमी नहीं है….बीच-बीच में हिंसा की खबरें सामने आ रही है…रामनवमी पर हुई हिंसा ने राजनीति में संग्राम ला दिया…ममता बनर्जी ने बीजेपी को बंगाल में हिंसा को लेकर जिम्मेदार ठहराया तो बीजेपी ने ममता पर निशाना साधा…लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है….उधर बिहार में हुई हिंसा को लेकर नीतीश कुमार पर बीजेपी ने जमकर निशाना साधा….वहीं नीतीश कुमार बयान देते हुए कहा कि जांच में सच सामने आ जाएगा…

 

गृह मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन

वहीं अब 6 अप्रैल को हनुमान जयंती को लेकर गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है….इसके तहत राज्य सरकारों को कानून व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार का शांतिपूर्ण पालन करने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने  वाले किसी भी कारक की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है…उधर कलकत्ता हाईकोर्ट ने भी हनुमान जयंती को लेकर आदेश दिया है कि हाईकोर्ट ने बंगाल सरकार से कहा कि आप केंद्र सरकार से फोर्स मांगिए…अगर राज्य में पुलिस बल पर्याप्त नहीं है तो आप पैरामिलिट्री फोर्स की मदद ले सकते हैं…आखिरकार हम अपने नागरिकों की सुरक्षा चाहते हैं…..वहीं दिल्ली में भी हनुमान जयंती से एक दिन पहले दिल्ली पुलिस ने जहांगीररपुरी में फ्लैग मार्च किया….पुलिस ने 6 अप्रैल को हनुमान जयंती पर जहांगीरपुरी इलाके में जुलूस निकालने के लिए विश्व हिंदू परिषद और एक अन्य समूह को अनुमति देने से मना कर दिया…..

पढ़ें :- बजट 24 ः नौकरीपेशा वालों को बड़ी राहत, तीन लाख तक की आय पर नहीं लगेगा कोई टैक्स

 

हनुमान जयंती पर रहे अलर्ट

दरअसल रामनवमी पर बिहार समेत कई राज्यों में हुई हिंसा के बाद से केंद्र सरकार पहले से ज्यादा अलर्ट मोड पर है….इसलिए पहले ही सभी राज्यों को त्योहार के दौरान कड़ी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं….उधर रामनवमी पर हुए हिंसा ने राजनीति में नया उबाल पैदा कर दिया है…सभी पार्टियां एक दूसरे को हमले का जिम्मेदार ठहरा रही है….फिलहाल रामनवमी पर कई राज्यों में हिंसा की खबरें सामने आई….महाराष्ट्र में भी उपद्रवियों ने जमकर उत्पाद मचाया….हिंसा को लेकर अब गृह मंत्रालय सजग है….सभी राज्यों को हनुमान जयंती पर अलर्ट रहने को कहा गया है……

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com