Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Shree Krishna Janmbhoomi: मथुरा की अदालत में होगी 16 फरवरी को होगी सुनवाई, पढ़ें पूरी खबर

Shree Krishna Janmbhoomi: मथुरा की अदालत में होगी 16 फरवरी को होगी सुनवाई, पढ़ें पूरी खबर

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

मथुरा की अदालत में गुरुवार को श्री कृष्ण जन्मस्थान शाही ईदगाह मामले में दो अलग-अलग वादों पर सुनवाई हुई। सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से दाखिल वाद पर सुनवाई के बाद 16 फरवरी की तारीख दे दी।

पढ़ें :- बहराइच में संदिग्ध परिस्थितियों में ग्रामीण की मौत, हत्या का आरोप

अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा द्वारा श्री कृष्ण जन्मस्थान के समीप बनी मीना मस्जिद को हटाने की मांग करते हुए सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में वाद दाखिल किया था।

इस मामले में गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट में इंतजामिया कमेटी के सचिव मौजूद रहे लेकिन सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड हाजिर नहीं हुआ। इसके बाद कोर्ट ने सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड को हाजिर रहकर पैरवी करने के निर्देश देते हुए इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 16 फरवरी दे दी।

गुरुवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने मीना मस्जिद का अमीन जांच कराने की मांग करते हुए एक प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया। दिनेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने अमीन जांच की भी मांग के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है। दिनेश शर्मा ने कहा कि मुस्लिम समाज प्राचीन साख्यों को नष्ट कर रहा है। इसलिए अमीन जांच बहुत ही आवश्यक है।

पढ़ें :- गाजियाबाद में 50 हजार का इनामिया मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार, बाइक और असलहा बरामद
Advertisement