Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. टॉलीवुड
  3. Tollywood Films: ‘कब्जा’ फिल्म के टीजर देख कर हो जाएंगे रोगटें खड़े…..कब्जा का दमदार ट्रेलर

Tollywood Films: ‘कब्जा’ फिल्म के टीजर देख कर हो जाएंगे रोगटें खड़े…..कब्जा का दमदार ट्रेलर

उपेंद्र औक किच्चा सुदीप की फिल्म कब्जा के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर धूम मचाया हुआ है...वहीं बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने कब्जा का ट्रेलर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है...

By Shahi 

Updated Date

कब्जा फिल्म का बेसर्बी से इंतजार

पढ़ें :- शहनाज गिल की सोशल मीडिया पर वापसी, पोस्ट शेयर कर लिखा- तू मेरा है और...

देशभर में साउथ की फिल्मों का लगातार क्रेज बढ़ता जा रहा है…लोग साउथ की फिल्मों का बड़ी बेसर्बी से इंतजार करते हैं…..वहीं पिछले दिनों देखा गया विदेशों में भी साउथ के गानों की धूम हैं….पिछले दिनों साउथ की RRR के नाटू-नाटू गाने को ऑस्कर ऑवर्ड्स 2023 में ओरिजनल सॉग्ग कैटेगरी में जीत का परचम लहराया है….वहीं अब साउथ की फिल्म कब्जा का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं…फिल्म की रिलीज में अभी थोड़ा समय है…लेकिन इसका दमदार ट्रेलर रिजील हो गया है…जिसे जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है….

 

ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

उपेंद्र औक किच्चा सुदीप की फिल्म कब्जा के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर धूम मचाया हुआ है…वहीं बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने कब्जा का ट्रेलर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है….अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा..’आपके सामने कब्जा का ट्रेलर पेश करते हुए खुशी हो रही है…मेरे प्यारे दोस्त द्वारा निर्मित फिल्म’…इसके साथ ही बिग बी ने फिल्म की स्टारकास्ट को बधाई भी दी है….वहीं फिल्म का ट्रेलर देखकर लग रहा है.. कि ये एक हाई-वोल्टेज ड्रामा फिल्म होगी…

पढ़ें :- स्वीमिंग पूल में इंजॉय करती नजर आईं रकुलप्रीत, वीडियो देख उनके फिगर के आप हो जाएंगे दीवाने

फिल्म में दमदार डायलॉग्स

पढ़ें :- बर्थडे स्पेशल: कभी राजनेता तो कभी अभिनेता हर रूप में लोगो को पसंद आये चिरंजीवी

बता दें कि फिल्म मेकर आनंद पंडित कब्जा से साउथ इंडस्ट्री में एंट्री कर रहे हैं….फिल्मी पर्दे पर उपेंद्र और किच्चा सुदीप को एकसाथ देखने के लिए फैंस में काफी उत्साह है….फिल्म कब्जा का निर्देशन आर चंदू ने किया है…ये फिल्म हिंदी और साउथ भाषा में बनाई गई है….ट्रेलर में आपको एक्शन के साथ बढ़कर एक दमदार डायलॉग्स सुनने को मिलेंगे….इस फिल्म की सिनेमैटोग्राफी फिल्म की कहानी और कैरेक्टर कही न कही आपको केजीएफ की याद दिलाएगी…..लेकिन लोगों में इस फिल्म के लिए अलग ही उत्साह नजर आ रहा है…..

 

17 मार्च को होगी रिलीज

आपको बता दें कि कब्जा फिल्म में किच्चा सुदीप उपेंद्र के अलावा श्रिया सरन लीड रोल में नजर आएंगी…फिल्म 17 मार्च 2023 को 5 भाषाओं कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज की जाएगी…

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com