Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. Mouni Roy Wedding Pics: बंगाली और साउथ इंडियन ब्राइडल बनी मौनी रॉय की शादी की तस्वीरें हुईं वायरल, देखें तस्वीरें

Mouni Roy Wedding Pics: बंगाली और साउथ इंडियन ब्राइडल बनी मौनी रॉय की शादी की तस्वीरें हुईं वायरल, देखें तस्वीरें

Mouni Roy and Suraj Nambiar Wedding : मौनी और सूरज की पहली मुलाकात साल 2019 में दुबई में नए साल के मौके पर हुई थी

By Tejaswita Upadhyay 

Updated Date

Mouni Roy Wedding Pics: जानी -मानी अभिनेत्री मौनी रॉय ने बीते दिन 27 जनवरी को अपने बॉयफ्रेंड सूरज नंबियार संग सात फेरे ले लिए । लेकिन खास बात यह है कि मौनी और सूरज ने एक नहीं, बल्कि दो-दो रीति रिवाजों से शादी रचाई है ।

पढ़ें :- अलीगढ़ के छोरे ने किया अनोखा कारनामा....हर दर्शक रह गया हैरतअंगेज.....नामुमकिन काम को किया मुमकिन

गुरुवार की सुबह दोनों ने मलयाली रीति रिवाज से शादी की। इस दौरान मौनी रॉय ने व्हाइट कलर की रेड बॉर्डर वाली खूबसूरत साड़ी के साथ ही गोल्डन जूलरी कैरी की थी।वहीं सूरज ने शादी के दौरान गोल्डन कलर का कुर्ता और सफेद कलर की धोती पहने हुए नजर आये। सूरज नंबियार साउथ इंडियन हैं इसलिए यह शादी पहले उनकी परम्परा के अनुसार हुई।

इसके बाद गुरुवार की शाम को यह शादी मौनी की परम्परा के अनुसार बंगाली रीती रिवाज से हुई। जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

पढ़ें :- धनतेरस पर आज जरूर करें ये काम, मां लक्ष्मी होंगी खुश

तस्वीरों को मौनी ने खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा किया है। इन तस्वीरों में मौनी लाल रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।मौनी द्वारा साझा की गईं ये तस्वीरें मंडप की हैं, जहां वह सूरज संग सात वचनों को निभाते हुए सात फेरे ले रही हैं।

वहीं एक अन्य तस्वीर में अदाकारा मौनी रॉय की मांग में सूरज ने प्यार से सिंदूर भरते हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए मौनी ने लिखा-‘ ‘सखा सप्तपदा भव। सखायौ सप्तपदा बभूव। सख्यं ते गमेयम्। सख्यात् ते मायोषम्। सख्यान्मे मयोष्ठाः।’मौनी और सूरज की शादी की यह तस्वीरें वायरल हो रही है।

वहीं मौनी द्वारा साझा की गई इस श्लोक का अर्थ होता है -”तुमने मेरे साथ मिलकर सात कदम चले हैं, इसलिए मेरी दोस्ती स्वीकार करो। हमने एक साथ सात कदम चले हैं, इसलिए मुझे तुम्हारी मित्रता स्वीकार करने दो। मुझे अपनी दोस्ती से अलग मत होने देना।’

पढ़ें :- गणेश चतुर्थी 2022: बिग् बॉस के फ़ेमस कपल करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश ने एक साथ मनाया बप्पा का त्योहार। देखें तस्वीरें

सोशल मीडिया पर मौनी और सूरज की तस्वीरें सामने आने के बाद उनके तमाम चाहनेवाले उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं। मौनी और सूरज की शादी में गोवा में हुई जिसमें परिवारवाले और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए।

इस शादी में इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से मौनी की खास दोस्त मंदिरा बेदी, अर्जुन बिजलानी, मीत ब्रदर्स आदि ने शिरकत की थी।

रिपोर्ट्स के अनुसार मौनी और सूरज की पहली मुलाकात साल 2019 में दुबई में नए साल के मौके पर हुई थी। इसके बाद दोनों दोस्ती हो गई और दोनों धीरे -धीरे एक -दूसरे को पसंद करने लगे। एक -दूसरे को लगभग तीन साल तक डेट करने के बाद दोनों ने 27 जनवरी को शादी रचा ली और हमेशा के लिए एक हो गए।

पढ़ें :- Raksha Bandhan : 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद अब 'रक्षाबंधन' के बॉयकॉट की मांग, अक्षय के कुछ पुराने बयान वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arjun Bijlani (@arjunbijlani)

पढ़ें :- VG MISS & MRS INDIA 2022 में देश-विदेश की महिलाओं ने अपनी खूबसूरती से लगाए चार चांद

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com