Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. MP: पन्ना टाइगर रिजर्व जंगल में फंदे से लटका मिला बाघ का शव,लक्ष्मीपुर-विक्रमपुर के जंगल में शिकारियों ने पेड़ से लटकाया शव

MP: पन्ना टाइगर रिजर्व जंगल में फंदे से लटका मिला बाघ का शव,लक्ष्मीपुर-विक्रमपुर के जंगल में शिकारियों ने पेड़ से लटकाया शव

MP: पन्ना टाइगर रिजर्व में एक बाघ का शव फंदे से लटका मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. इससे पहले 9 नवंबर को भी एक बाघिन यहां मृत अवस्था में मिली थी.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व के एक युवा बाघ का शिकारियों ने शिकार कर दिया है. शिकार करने का तरीका बेहद डरावना है. विक्रमपुर गांव के पास बाघ फांसी के फंदे पर लटका मिला है. बाघ के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया है.

पढ़ें :- लोकसभा चुनाव 2024 : राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग कल

घटना उत्तर वन मंडल क्षेत्र के पन्ना रेंज के लक्ष्मीपुर से विक्रमपुर के जंगल की है. यहां पर अज्ञात शिकारियों ने शिकार करके बाघ को मार दिया है. अज्ञात शिकारियों ने बाघ को पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका दिया है. जानकारी के लगते ही वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंच चुके हैं.

छतरपुर सीसीएफ संजीव झा ने बताया कि मामले की जांच बारीकी से करवाई जा रही है। सतना और पन्ना की डॉग स्क्वायड टीम ने मौके पर आकर जांच की है। हम शिकारियों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं

इससे पहले 10 नवंबर को भी यहां बाघिन पी-213 (63) की मौत हो गई थी. बाघिन पी-213 (63) की उम्र 3 साल थी. गश्ती के दौरान टाइगर रिजर्व की टीम को अमानगंज बफर की बीट रमपुरा में बाघिन मृत मिली थी.

9 जून को भी यहां एक बाघ मृत मिला था. पी-111 नाम के इस बाघ की उम्र लगभग 13 साल थी. वन गश्ती दल को पन्ना-कटनी राज्य राजमार्ग पर बाघ का शव मिला था. यह बाघिन टी-1 की संतान था.

पढ़ें :- प्रख्यात कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जख्मी, ब्रेन में आई सूजन, डाक्टर की सलाह पर सभी कथाएं बंद

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com