Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. कोरोना का खेल पर असर, राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप स्थगित

कोरोना का खेल पर असर, राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप स्थगित

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

कोच्चि : कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए संतोष ट्रॉफी के लिए होने वाले राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप को स्थगित कर दिया गया है। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने उक्त जानकारी दी।

पढ़ें :- Vijay HazareTrophy जीतने पर CM ने हरियाणा क्रिकेट टीम को दी बधाई

एआईएफएफ की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, “एआईएफएफ ने भाग लेने वाले राज्य संघों को सूचित किया है कि कोविड -19 सकारात्मक मामलों में लगातार हो रहे वृद्धि के मद्देनजर, और केरल सरकार के परामर्श के बाद, संतोष ट्रॉफी के लिए राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप को स्थगित कर दिया गया है।”

विज्ञप्ति में आगे कहा गया, “नई तारीखों और नए कार्यक्रम पर फैसला करने के लिए फरवरी के तीसरे सप्ताह में परिस्थितियों की समीक्षा की जाएगी।”

बता दें कि हाल ही में, भारतीय शिविर में कई कोरोना संक्रमण मामले सामने आने के बाद भारतीय महिला फुटबॉल टीम को एशियाई कप से हटना पड़ा था।

पढ़ें :- भारत को मिला एशियन गेम्स 2023 का 21वां गोल्ड
Advertisement