Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. भीषण गर्मी….टूटी कुर्सी का सहारा…नंगे पैर पेंशन लेने पहुंची 70 साल की बुजुर्ग महिला

भीषण गर्मी….टूटी कुर्सी का सहारा…नंगे पैर पेंशन लेने पहुंची 70 साल की बुजुर्ग महिला

ओडिशा के नबरंगपुर गांव के 70 साल की महिला बैंक से अपनी पेंशन लेने के लिए कई किलोमीटर तक नंगे पैर कुर्सी के सहारे चलकर जाती है....सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक इस बुजुर्ग महिला की कुर्सी टूटी हुई है

By Rakesh 

Updated Date

बुजुर्ग महिला का वीडियो बना चर्चा का विषय

पढ़ें :- शाहरुख से मिलने पहुंचे अमेरिकी राजदूत, बोले मेरे बॉलीवुड डेब्यू का वक्त आ गया?

सोशलमीडिया पर आए दिन कोई ना कोई ऐसी वीडियो वायरल होती रहती है….जो सुर्खियां बटोरती है….कई बार कई ऐसे वीडियो भी सामने आते हैं जो अंदर तक झकझोर देते हैं….ताजा मामला ओडिशा के झरिगांव इलाके के नबरंगपुर गांव की एक 70 साल की बुजुर्ग  महिला सूर्या हरजिन का सामने आया है…..बुजुर्ग महिला का वायरल वीडिया सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है….दरअसल बुजुर्ग महिला अपनी पेंशन लेने के लिए कुर्सी के सहारे बैंक जा रही है…इस तरह का दावा वायरल वीडिया में किया जा रहा है….

टूटी कुर्सी के सहारे बैंक पहुंची बुजुर्ग महिला

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ओडिशा के नबरंगपुर गांव के 70 साल की महिला बैंक से अपनी पेंशन लेने के लिए कई किलोमीटर तक नंगे पैर कुर्सी के सहारे चलकर जाती है….सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक इस बुजुर्ग महिला की कुर्सी टूटी हुई है…चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है…ऐसे में बुजुर्ग महिला नंगे पैर वीडियो में चलती देखी जा सकती है…इस बीच देखा जाए तो देशभर में भीषण गर्मी पड़ रही है…लोग दिन में घर से बाहर निकलने में बच रहे हैं…..इंसान और जानवर इस चिलचिलाती गर्मी से परेशान है….वहीं इस गर्मी में इस बुजुर्ग महिला का ये वीडियो हैरान करने वाला है….नंगे पैर चलना कितना मुश्किल होगा….

वित्तमंत्री ने SBI को किया टैग

पढ़ें :- फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरीः 'द केरला स्टोरी' यूपी में टैक्स फ्री

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़क उठे और बैंक को खरी-खोटी सुनाने लगे….गर्मी में बुजुर्ग महिला को बैंक तक बुलाना लोगों को रास नहीं आया…वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी इससे खफा नजर आई….उन्होंने SBI को टैग करते हुए ट्वीट करते हुए लिखा कि इसका संज्ञान लें और मानवीयता का कार्य करें…क्या वहां कोई बैंक मित्र नहीं है? वीडियो वायरल होने पर तमाम यूजर्स ने रिएक्ट किया है…एक  यूजर ने लिखा कि बुजुर्गों को सहूलियत देनी चाहिए….

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com