Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. शनिवार को भूलकर भी न खरीदें ये सामान

शनिवार को भूलकर भी न खरीदें ये सामान

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

हिंदू धर्म में हर दिन किसी न किसी देवता को समर्पित होता है. और शनिवार का दिन शनिदेव को समर्पित है. ज्‍योतिष शास्त्र में शनिवार के दिन कई तरह के नियमों का पालन किया जाता है. इस दिन जहां कुछ काम करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं. वहीं कुछ काम करने से वो नाराज भी हो जाते हैं. शनिवार के दिन कुछ चीजें खरीदने से बचना चाहिए. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो चीजें शनिवार के दिन नहीं खरीदनी चाहिए.
शनिवार के दिन लोहे का सामान खरीदना अशुभ माना जाता है. लोहा को शनि की धातु माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन लोहा खरीदने से शनिदेव नाराज हो जाते हैं. वहीं शनिवार के दिन लोहे का दान करना बहुत शुभ माना जाता है.
शनिवार के दिन सरसों के तेल नहीं खरीदना चाहिए. माना जाता है कि इससे जीवन में कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
शनिवार के दिन उड़द की दाल खरीदना अशुभ माना जाता है. इस दिन उड़द की दाल दान करना अच्‍छा माना जाता है.
शनिवार के दिन कोयला खरीदना भी बहुत अशुभ माना जाता है.शनिवार के दिन कोयला खरीदने से शनि दोष लगता है और काम में बाधा आती है.
माना जाता है कि शनिवार के दिन नमक खरीदने से घर के सदस्यों पर कर्ज चढ़ता है और घर में आर्थिक तंगी आती है. इसलिए नमक खरीदना है तो इसे शनिवार के अलावा किसी और दिन खरीद कर रख लें.
शनिवार के दिन काले रंग का कपड़ा खरीदने से बचना चाहिए. हालांकि इस दिन काला कपड़ा पहनना और दान करना बहुत शुभ माना जाता है

पढ़ें :- चंद्रग्रहणः शनिवार शाम 04 बजे के बाद से शुरू होगा सूतक काल, इस राशि के लोगों को होगी परेशानी
Advertisement