Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. सुप्रीम कोर्ट में शेल कंपनी मामले पर होगी 11 जुलाई को सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में शेल कंपनी मामले पर होगी 11 जुलाई को सुनवाई

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

रांची, 17 जून 2022 : झारखंड सरकार के ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर एसएलपी पर आज सुनवाई हुई। झारखंड के हाईकोर्ट के द्वारा जारी आदेश के विरुद्ध दायर की गई एसएलपी पर जल्द सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में आग्रह किया गया था। इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश जस्टिस हिमा कोहली व जस्टिस जेके महेश्वरी की खंडपीठ ने की। सुनावाई में झारखंड सरकार की ओर से वरीय अधिवक्ता मुकुल रोहतगी पहुंचे थे। फिलहाल कोर्ट द्वारा सरकार की एसएलपी पर सुनवाई के लिए 11 जुलाई की तारीख तय की गई है।

पढ़ें :- झारखंडः CM हेमंत सोरेन ने बोला हमलाः कहा- 'मैं आंसू नहीं बहाऊंगा', अपनी गिरफ्तारी पर राजभवन को भी लपेटा

झारखंड हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती

शेल कंपनी मामले में झारखंड हाईकोर्ट के फैसले को झारखंड की सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। जानकारों का मानना था कि झारखंड सरकार हाईकोर्ट द्वारा मेटेनबिलिटी पर दिये आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी। इस मामले के लिए सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार ने एसएलपी दायर कर दी है।

Advertisement