उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। हमीरपुर की चिकासी थाना क्षेत्र के एक गांव में झाड़ फूंक करने वाले तांत्रिक ने किशोरी को अपनी हवस का शिकार बना लिया।
Updated Date
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। हमीरपुर की चिकासी थाना क्षेत्र के एक गांव में झाड़ फूंक करने वाले तांत्रिक ने किशोरी को अपनी हवस का शिकार बना लिया। मामला हमीरपुर के चिकासी थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां तांत्रिक ने किशोरी को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ बलात्कार किया।
किशोरी की तबीयत कुछ दिनों पूर्व बिगड़ी थी। तभी परिजन पीड़िता को लेकर तांत्रिक युवक के पास पहुंचे। तांत्रिक ने किशोरी को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ बलात्कार किया। यही नहीं पीड़िता ने बताया कि तांत्रिक किशोरी को सही करने के उद्देश्य से अपने पास बुलाता रहा और नशीला पदार्थ पिलाकर पीड़िता के साथ कई बार बलात्कार किया। जिससे किशोरी गर्भवती हो गई।
इसके बाद तांत्रिक ने किशोरी को डरा धमका कर दवा खिलाकर गर्भपात कराने का प्रयास किया। पीड़िता ने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई। परिजनों ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।